अचानक विद्युत बिजली से लगभग 15 16 साल का बच्चा को लगा करंट

की इनके घर में शटरिंग का काम चल रहा था जिसमें बरसात होने के कारण शटरिंग कारीगर घर चला गया पप्पू के लड़के ने देखा तार छत पर


उमेश तिवारी

रामनगर बाराबंकी रामनगर क्षेत्र महादेवा चौकी क्षेत्र में ग्राम पंचायत लोधौरा ग्राम लो धौरा मैं रहने वाले पप्पू मनिहार का लड़का ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है की इनके घर में शटरिंग का काम चल रहा था जिसमें बरसात होने के कारण शटरिंग कारीगर घर चला गया पप्पू के लड़के ने देखा तार छत पर बिखरा हुआ है उसने सोचा कि विद्युत तार लपेट कर रख दे अचानक तार कहीं से कटा हुआ था

              जैसे लड़के ने तार लपेटना चालू किया वैसे ही विद्युत तार से शरीर झुलसने लगा आनन-फानन में सभी लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और पप्पू मनिहार लो धौरा का लड़का मौके पर ही मृत्यु हो गई जैसे ही क्षेत्र में या सुनते ही गांव के लोग महादेवारजनापुर आदि गांव से लोग इकट्ठा हुए और जनता द्वारा यह भी बताया जा रहा है यह लड़का बहुत ही पढ़ने लिखने में होशियार था और क्षेत्र में सभी लोगों से मिलना जुलना भी रहता था इनके माता-पिता दाह संस्कार के लिए तत्काल कार्यवाही करना चालू कर दिया
 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel