सिलापथार विज्ञान महाविद्यालय में 40,91 लाख की लागत से बननेवाले कक्षा कक्ष का आधारशिला स्थापन

विधायक भुवन पेगु ने  आधारशिला का किया शुभारंभ


धेमाजी जिले विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में असम के उत्तरी तट के धेमाजी जिले की सिलापथार विज्ञान महाविद्यालय का एक अलग परिचय देते हुए आ रही है बीते दिनों से। महाविद्यालय के आधारभूत संरचना के लिए अध्यक्ष डॉ रंजीत सैकिया के अपनी कर्म दक्षतापूर्णता का परिचय उनका नीति से प्रकट होता है।

 आज महाविद्यालय के  कक्षा कक्ष निर्माण के लिए असम सरकार के व्याम जनजाति कल्याण परिषद एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की तहद से 40.91 लाख की लागत से बननेवाले बिल्डिंग के शिलान्यास किया स्थानीय विधायक भुवन पगु ने । शिलान्यास करके विधायक ने कहा सिलापथार विज्ञान महाविद्यालय न केवल अपने छात्रों को विज्ञान पढ़ाने में लगा हुआ है.  कॉलेज हाल ही में ज्ञान का भंडार बन गया है।  वह राज्य के भीतर अपनी नाम करने में शखम हुवा है।

हम इस कॉलेज ऑफ साइंस की स्थापना करने का प्रयास करेंगे। आनेवाली कॉलेज के गौरवशाली रजत जयंती समारोह में विधायकों ने सभी दलों का सहयोग करने के लिए  मांग की है। इसके बाद में विधायक ने महाविद्यालय में शुभारंभ की गई पी.जी के शिक्षक एवं विद्यार्थियों के परिचय ली और  आपनी मत विनिमय की।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel