महुआ पंचमुखी चौक से होकर गद्दोपुर जानेवाली वाली सड़क हुई नारकीय

महुआ पंचमुखी चौक से होकर गद्दोपुर जानेवाली वाली सड़क हुई नारकीय

सड़कों पर बीचों-बीच बने गड्ढे में जलजमाव की वजह से आए दिन हो रही दुर्घटना


स्वतंत्र प्रभात-

नगर प्रशासन की चुप्पी से राहगीर हो रहे परेशान

इन दिनों महुआ नगर पंचायत की सड़कों का हाल बेहद ही खराब है परंतु दूर्भाग्य यह है कि नगर प्रशासनिक पदाधिकारियों का इस ओर जरा भी ध्यान आकर्षित नहीं है । अब स्थिति ऐसी दयनीय हो गई है कि आए दिन बाइक सवार इस बने गड्ढे का शिकार हो जाते हैं। महुआ पंचमुखी चौक से गद्दोपुर वाली सड़क पर एक बहुत बड़े गड्ढे में जलजमाव की स्थिति की वजह से राहगीरों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहां के स्थानीय लोगों का कहना है की प्रतिदिन लोग यहां इस पानी भरे गड्ढे की वजह से गिर गिर कर घायल हो रहे हैं पर नगर पंचायत के प्रशासन का इस ओर जरा भी ध्यान नहीं है।

सड़कों पर नाले का पानी जमा हो जाने से लोगों का कहीं आना- जाना दूभर हो गया है. अब तो पानी घरों में घुसने लगा है. हालांकि, इसकी शिकायत लोगों ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से भी की है. प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में इसे लेकर लोग अब आंदोलन के मूड में आ गए हैं.

अस्वस्थ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे‎ महेशपुर विधायक‎ प्रो.स्टीफन मरांडी Read More अस्वस्थ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे‎ महेशपुर विधायक‎ प्रो.स्टीफन मरांडी

धनवार पंचायत की बड़ी उपलब्धि : जेएसएससी सीजीएल में लठिया गांव के दो युवाओं की शानदार सफलता Read More धनवार पंचायत की बड़ी उपलब्धि : जेएसएससी सीजीएल में लठिया गांव के दो युवाओं की शानदार सफलता

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel