
3 कार्टन फ्रूटी पैक शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
3 कार्टन फ्रूटी पैक शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
स्वतंत्र प्रभात-
राज्य- बिहार जिला वैशाली महुआ । अभी भगवतपुर तरौरा गांव से ईट करकट के बने घर से बोरी में भारी मात्रा में बंद फ्रुटी पैक शराब को बरामद किए हुए 2 दिन ही बीते थे कि महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने सफलता के क्रम को बरकरार रखते हुए पुनः एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। बताते चलें कि थानाध्यक्ष के कार्रवाई में स्वर्गीय शिवचंद्र राम का पुत्र धर्मेंद्र कुमार जो कि सुपौल टरिया पंचायत में 3 कार्टन फ्रुटी पैक शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। महुआ पुलिस ने शराब धंधेबाज को स्कॉर्पियो में रखी 3 कार्टन शराब के साथ मौके से गिरफ्तार किया । वहीं अब महुआ पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है। ज्ञात हो कि पिछले दो दिनों पहले भी महुआ पुलिस ने ईंट करकट के बने घर से भारी मात्रा में फ्रुटी पैक शराब बरामद की थी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List