झारखंड राज्य का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किये गये ,आचार्य डॉ.बाल्मीकि प्रसाद
– स्वतंत्र प्रभात (मो० इम्तेयाज) केसरिया, पू चंपारण। प्रख्यात ज्योतिष आचार्य डॉ.बाल्मीकि प्रसाद (गोल्ड मेडिलिस्ट ) को ,इंटरनैशनल एस्टरोलॉजी फेडरेशन-इंक (यू.एस.ए-आई.ए.एफ) इण्डिया चैप्टर ने झारखंड राज्य का ब्रांड एम्बेसडर के पद पर नियुक्त किया है। पूर्वी चंपारण के लाल केसरिया प्रखण्ड अंतर्गत नयागाॅव निवासी (गोल्ड मेडललिस्ट) ज्योतिष आचार्य डॉ.बाल्मीकि प्रसाद ने बताया कि इस गौरवान्वित
– स्वतंत्र प्रभात
केसरिया, पू चंपारण। प्रख्यात ज्योतिष आचार्य डॉ.बाल्मीकि प्रसाद (गोल्ड मेडिलिस्ट ) को ,इंटरनैशनल एस्टरोलॉजी फेडरेशन-इंक (यू.एस.ए-आई.ए.एफ) इण्डिया चैप्टर ने झारखंड राज्य का ब्रांड एम्बेसडर के पद पर नियुक्त किया है।
पूर्वी चंपारण के लाल केसरिया प्रखण्ड अंतर्गत नयागाॅव निवासी (गोल्ड मेडललिस्ट) ज्योतिष आचार्य डॉ.बाल्मीकि प्रसाद ने बताया कि इस गौरवान्वित पल के लिए मै तहेदिल से आभारी हूँ।
महासंघ के सभी पदाधिकारीगणों एवं गुरूजनों का जिन्होंने मुझे इस पद कि गरिमा को शोभायमान करने के लायक समझा और भारत में झारखंड राज्य का ब्रांड एम्बेसडर के गरिमामयी पद पर नियुक्त किया। मै तहेदिल से इस पद की गरिमा को बनाये रखने में एवं महासंघ के सभी दायित्वों का पुरे निष्ठाऔर इमानदारी से निर्वाहन करता रहूँगा।
आचार्य डॉ बाल्मीकि प्रसाद ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए भारत वासियों का हृदय से अभिनन्दन करते हुए बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार वयक्त किया। साथ ही अपने जिला वासियों को हार्दिक वंदन और नमन् किया।

Comment List