बिजली का खंभा टूटने से छात्र और शिक्षक गर्मी से परेशान, जिम्मेदार मौन

लेकिन बिजली महकमा के उदासीनता के चलते बच्चों को गर्मी का दंश झेलना पड़ रहा है  प्रधानाध्यापक ने उपखण्ड कार्यालय मकोइया को लिखित रूप से शिकायत के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है लेकिन निराशा ही हाथ लगा रहा है 


स्वतंत्र प्रभात

अम्बेडकर नगर  शिक्षा क्षेत्र बसखारी के ढेकवा बहाउद्दीनपुर में चहारदीवारी विहीन उच्च प्राथमिक विद्यालय के बिजली का खंभा टूटने से छात्रों और शिक्षकों को गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है। विद्यायल में लगा खंभा बीते माह आंधी में टूट कर रास्ते में गिर गया था। तार बिखरने से दुर्घटना की

आशंका बनी है। जिससे बच्चों को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। विद्यायल की ओर से बिजली पोल लगवाने की मांग को लेकर विभाग को प्रार्थना पत्र दिया है, लेकिन विभाग
लगवाने के बजाय किनारा कस रहा है। प्रधानाध्यापक महेन्द्र प्रताप ने विद्यायल में बिजली सप्लाई के लिए और टूटे खंभे की शिकायत की है।

About The Author: Swatantra Prabhat