डीसीएम ने बाइक को रौंदा मजदूर की मौत व एक घायल

डीसीएम ने बाइक को रौंदा मजदूर की मौत व एक घायल

कोतवाली में ले जाकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है पेशे से मजदूर भूरे के दो बच्चे है बेटा रोहित शादीशुदा व एक बेटी गोल्डी है भूरे की मौत की सूचना मिलने के बाद से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है 


स्वतंत्र प्रभात

मलिहाबाद,लखनऊ शुक्रवार को मलिहाबाद चौराहे पर हरदोई की तरफ से आ रही तेज रफ्तार  डीसीएम यूपी 33 एटी 5375 ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलो को सीएचसी पहुचाया जहां पर डाक्टरो ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे घायल का इलाज कर छुट्टी दे दी गयी है। पुलिस के मुताबिक काकोरी क्षेत्र के गोहरामऊ निवासी भूरे उम्र लगभग 58वर्ष पुत्र रामआसरे अपने गांव के ही सोनू पुत्र रामगोपाल के साथ बाइक यूपी 32 एचयू 2653 से अपने पुत्र की ससुराल अमानीगंज रिश्तेदारी मे आए

बस्ती जनपद में हर्रैया के महिला अस्पताल में जरूरत से ज्यादा कर्मियों की तैनाती , सीएमओ पर उठ रही अंगुलियाँ  Read More बस्ती जनपद में हर्रैया के महिला अस्पताल में जरूरत से ज्यादा कर्मियों की तैनाती , सीएमओ पर उठ रही अंगुलियाँ 

थे। वापस जाते वक्त मलिहाबाद चौराहे के पास हरदोई की तरफ से आ रही डीसीएम ने बाइक मे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी ।जिससे दोनो बाइक सवार घायल  हो गए गंभीर हालत मे भूरे को अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां पर डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व  ग्रामीणो की सहायता से   डीसीएम व चालक को अपने कब्जे में लेकर

हरैया ब्लाक में दम तोड़ चुका है सूचना का अधिकार, जिम्मेदार नहीं दे रहे जनसूचनाएं Read More हरैया ब्लाक में दम तोड़ चुका है सूचना का अधिकार, जिम्मेदार नहीं दे रहे जनसूचनाएं

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel