बस्ती के नए पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव बने,2013 बैच के आईपीएस अधिकारी है
बस्ती। बस्ती जिले के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा तबादलो के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इस बार आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के क्रम में आशीष श्रीवास्तव आईपीएस को बस्ती का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है जो इसके पूर्व पुलिस मुख्यालय लखनऊ में एसपी अभिसूचना के पद पर थे, उनके स्थान पर बस्ती के लोकप्रिय
बस्ती। बस्ती जिले के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा तबादलो के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इस बार आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के क्रम में आशीष श्रीवास्तव आईपीएस को बस्ती का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है जो इसके पूर्व पुलिस मुख्यालय लखनऊ में एसपी अभिसूचना के पद पर थे, उनके स्थान पर बस्ती के लोकप्रिय एसपी हेमराज मीणा का ट्रांसफर किया गया है
Read More पुलिस के नाकामी की हो रही है चर्चा, सीसीटीवी कैमरे मे कैद हैं चोरी की वारदातें, फिर भी परिणाम नदारदलखनऊ के मूल निवासी श्री ओम कुमार श्रीवास्तव जी के पुत्र श्री आशीष श्रीवास्तव 2013 बैच के ऑफिसर है 1984 में जन्मे श्रीवास्तव जी का पूर्व तैनाती का कार्यकाल बेहतरीन रहा,बी टेक (इंस्ट्रूमेंटेशन इंजन) की शिक्षा पूर्ण कर, पुलिस सर्विस में आए है श्री श्रीवास्तव इसके पूर्व साहिबाबाद मुरादाबाद बागपत, गौतम बुद्ध नगर, श्रावस्ती,सोनभद्र, लखनऊ में बतौर सी ओ, एएसपी और एसपी के पदों को सुशोभित कर चुके है बस्ती में आठवी पोस्टिंग है वर्तमान समय में होली त्योहार और पंचायत चुनावों को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी होगी।

Comment List