सुभद्रा देवी महेश् चंद्र इंटर कॉलेज निगोही के छात्रा ने फीस न जमा होने पर की आत्मा हत्या
On
थाना निगोही मे इंटर के छात्र ने कनपटी पर सटाया तमंचा और चला दी गोली, मौत। सुभद्रा देवी महेश चंद्र इंटर कॉलेज निगोही जो विधायक रोशनलाल वर्मा का है में पढ़ता था। फीस न जमा होने पर छात्रा ने गोली मारकर अपनी जान दे दी। छात्र के पास तमंचा कहां से आया,यह अभी रहस्य का
थाना निगोही मे इंटर के छात्र ने कनपटी पर सटाया तमंचा और चला दी गोली, मौत।
सुभद्रा देवी महेश चंद्र इंटर कॉलेज निगोही जो विधायक रोशनलाल वर्मा का है में पढ़ता था।
फीस न जमा होने पर छात्रा ने गोली मारकर अपनी जान दे दी।
छात्र के पास तमंचा कहां से आया,यह अभी रहस्य का विषय है।
शाहजहांपुर– थाना निगोही मे इंटर के एक छात्र ने आर्थिक तंगी के चलते पिता कॉलेज की फीस जमा नहीं कर पाए तो छात्राओं ने खुद को तमंचे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। छात्र की मौके पर मौत के बाद घर में कोहराम मचा है। पुलिस को वारदात के बाद मौके पर तमंचा पडा मिला खुदकुशी का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस मोबाइल की जांच कर कारण जानने का प्रयास कर रही है। कस्बा निगोही निवासी परमेश्वर दयाल कुशवाहा मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं उनका बेटा अनूप 16 वर्षीय सुमित्रा देवी महेश चंद इंटर का छात्र था|
परमेश्वर के मुताबिक 2 दिन पहले अनूप ने कॉलेज की फीस जमा करने के लिए 8000 मांगे थे मगर परमेश्वर फीस का इंतजाम नहीं कर पाए बुधवार को अनूप ने दोबारा फीस मांगी परमेश्वर ने बताया कि अभी व्यवस्था नहीं हो पाई है जिस पर नाराज होकर कमरे में चला गया कुछ देर बाद कमरे में से गोली लगने की आवाज सुनाई दी परमेश्वर कमरे में पहुंचे तो अनूप खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था मौके पर तमंचा पड़ा था परमेश्वर के शोर मचाने पर लोग जमा हो गए परिजन ने देखा तो हम दम तोड़ चुका था ।
घर के सभी सदस्य अपने-अपने कार्यो में व्यस्त थे| छात्र अनूप ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी वजह किसी को भी पता नहीं है। परिजन और मुहल्लेवासी सकते में हैं। जवान बेटे की खून से लथपथ लाश देखकर पिता परमेश्वर दयाल, मां लक्ष्मी देवी, बहन अनुपम व छोटा भाई आशीष का रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मौके से वह तमंचा भी बरामद कर लिया है, जिससे छात्र अनूप ने खुद को गोली मारी है। पुलिस अब ये जांच करने में जुटी हुई है
कि अनूप के पास तमंचा कहां से आया। साथ ही पुलिस सर्विलांस के जरिये ये भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घर से दो घंटे बाहर कहां रहा और किससे-किससे मिला।कॉलेज प्रशासन से जब पूछा गया तो बताया कि अभी कक्षाएं नहीं चल रही है कालेज प्रशासन के मुताबिक फिलहाल किसी भी छात्र से फीस नहीं मांगी गई है बारहवीं कक्षा के पूरे साल की फीस लगभग 38 सो रुपए है।
Tags:
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 19:15:24
SSY: अगर आपके घर में एक छोटी बिटिया है और आप उसकी शिक्षा या शादी को लेकर चिंतित हैं, तो...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List