अधिशासी अधिकारी के द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

अधिशासी अधिकारी के द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

अधिशासी अधिकारी के द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली


 


आलापुर अम्बेडकर नगर। जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के  निकट नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार पासी के नेतृत्व में नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर कर्मचारियों ने चलाया मतदाता जागरूकता रैली अभियान। नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में आने वाले लगभग सभी गांवों व बाजारों में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली। और मतदाताओं को लोगों ने किया जागरूक ।नगर पंचायत  के अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार पासी ने बताया कि यह मतदाता जागरूकता रैली भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर 24 जनवरी 2022 से चलायी जा रही है ।इसी क्रम में हमारे यहां मंगलवार को भी निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।वहीं कहा कि लोगो मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन युक्त तख्ती बैनर अपने हाथों में लेकर चलीं। सभी नागरिक लोग देश का भाग्य विधाता बने आप मतदाता सबसे बड़ा दान मतदान धनबल जनबल बुद्धि अपार मतदान बिना सब बेकार बूथ तक जाना है हमने यही ठाना है। भाई बहना मानो मेरा कहना वोट का अधिकार है हम सबका गहना। करे राष्ट्र का जो उत्थान करें उसी को हम मतदान। सुखी जीवन के रास्ते सामाजिक सरोकार के वास्ते।

छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान। घर-घर साक्षरता ले जाएंगे मतदाता जागरूक बनाएंगे के नारे तख्तियों से दर्शाए।  और वही कहा कि जिन युवक और युवतियों की 18 वर्ष कि आयु पूरी हो चुकी है वह लोग  मतदान जरूर करें। इस मौके पर नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के प्रत्याशी राधेश्याम पांण्डेय,बड़े बाबू अखिलेश कुमार शर्मा, कम्प्यूटर आपरेटर राजेश कुमार, रणविजय यादव आफिस कर्मचारी रजनीकांत पांण्डेय उर्फ गुलाब सचिन पांण्डेय विक्रम सिंह दिनेश पाल अंकित सिंह संजय कुमार रविकेश गोविंद अरविन्द अमित सिंह सुपरवाइजर मलिक मोहम्मद जफर जिलेदार सिंह शुभम सिंह चंदन मौर्य, बृजेश कुमार, रोहित सहित सफाई कर्मचारी राजू यादव घिराहू आदि  मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel