
प्रदेश के किसानों को गुमराह कर रहे विपक्षी दल- गिरीश चन्द्र तिवारी
भाजपा किसान मोर्चा द्वारा भाटपाररानी विधानसभा के ग्राम कोड़रा में किसान चौपाल को जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारीने सम्बोधित किया व कहा कि विपक्षी दल किसानों को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं लेकिन किसान भाई उनके झांसे में आने वाले नहीं हैं।
देवरिया। भाजपा किसान मोर्चा द्वारा भाटपाररानी विधानसभा के ग्राम कोड़रा में किसान चौपाल को जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारीने सम्बोधित किया व कहा कि विपक्षी दल किसानों को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं लेकिन किसान भाई उनके झांसे में आने वाले नहीं हैं।सरकार ने किसानों के सम्मान समृद्धि और खुशहाली के लिए किसानों के कर्ज माफी के साथ-साथ किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसलबीमा योजना, उज्ज्वला योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया।
किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा की भाजपा सरकार में किसान खुशहाल है केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों को आय दोगुनीकरने पर जोर दे रही है। राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने कहा पीएम किसान सम्मान निधि की पहुंच लगभग सभी परिवारों तक हो चुकी है इस सरकारमें बिचौलियों ने मैदान छोड़ दिए हैं। इस अवसर पर जिला मंत्री अभिषेक जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष हर्षवर्धन पांडेय, विजेंद्र चौहान,ग्राम प्रधानकोड़रा चंद्रकिशोर द्विवेदी , बीरबल ठाकुर , सुभंजय सिंह, राहुल कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List