कड़वे बोल बाबा शिव जी को करें अर्पित :राधा दीदी
बाबा शिव जी ने हम सभी को यहां पर सच्चा प्यार बांटने के लिए भेजा है ।इसलिए हम महाशिवरात्रि पर कड़वे बोलो को बाबा शिव जी को समर्पित करें ।उक्त बात प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लखनऊ से पधारी राजयोगिनी शिक्षिका राधा दीदी ने स्थानीय हैदरगढ़ सेंटर पर कहीं।
हैदरगढ़ बाराबंकी। बाबा शिव जी ने हम सभी को यहां पर सच्चा प्यार बांटने के लिए भेजा है ।इसलिए हम महाशिवरात्रि पर कड़वे बोलो को बाबा शिव जी को समर्पित करें ।उक्त बात प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लखनऊ से पधारी राजयोगिनी शिक्षिका राधा दीदी ने स्थानीय हैदरगढ़ सेंटर पर कहीं।
इस दौरान राजयोगिनी मंजू दीदी ने कहा कि हमें शिवरात्रि पर अभिमान की बलि चढ़ानी होगी। हर प्रकार का अहंकार भी खत्म करना होगा। यही संकल्प हमें आगे बढ़ायेगा। और हम अपनी आत्मा से जुड़ेंगे। मन की बुद्धि को शुद्ध करके हमें अपने आपको बाबा जी को समर्पित करना है। इस अवसर पर राजयोगिनी राधा दीदी एवं मंजू बहन की उपस्थिति में स्थानीय सेंटर की उमा दीदी, शशि बहन एवं दीपा बहन व अन्य तमाम अनुयायियों की उपस्थिति में केक काटकर शिव बाबा का जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ राजेंद्र कुमार अग्रवाल ,कैलाश मिश्रा छुन्ना मामा, राम कुमार पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया, श्रीमती कोमल सिंह, वीरेंद्र सिंह ,पारस सिंह, दिलीप कुमार ,संजय मिश्रा ,अर्चना बहन, पप्पू साहू, अंजू देवी, सरिता देवी, सालिगराम ,वंश बहादुर सहित तमाम लोग उपस्थित थे। राधा दीदी ने इस दौरान सेंटर पर ध्वजारोहण भी किया। महाशिवरात्रि पर्व एवं स्थापना दिवस के मौके पर इस दौरान सेंटर पर प्रसाद का वितरण किया गया। जिसे सैकड़ों लोगों ने ग्रहण किया।

Comment List