कड़वे बोल बाबा शिव जी को करें अर्पित :राधा दीदी

कड़वे बोल बाबा शिव जी को करें अर्पित :राधा दीदी

बाबा शिव जी ने हम सभी को यहां पर सच्चा प्यार बांटने के लिए भेजा है ।इसलिए हम महाशिवरात्रि पर कड़वे बोलो को बाबा शिव जी को समर्पित करें ।उक्त बात प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लखनऊ से पधारी राजयोगिनी शिक्षिका राधा दीदी ने  स्थानीय हैदरगढ़ सेंटर पर कहीं।


हैदरगढ़ बाराबंकी। बाबा शिव जी ने हम सभी को यहां पर सच्चा प्यार बांटने के लिए भेजा है ।इसलिए हम महाशिवरात्रि पर कड़वे बोलो को बाबा शिव जी को समर्पित करें ।उक्त बात प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लखनऊ से पधारी राजयोगिनी शिक्षिका राधा दीदी ने  स्थानीय हैदरगढ़ सेंटर पर कहीं।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के 86वें स्थापना दिवस एवं महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर आज ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के हैदरगढ़ सेंटर पर हर्षोल्लास के साथ जन्म दिवस कार्यक्रम व महाशिवरात्रि मनाई गई। इस मौके पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय सेंटर लखनऊ से आई राजयोगिनी शिक्षिका राधा दीदी ने कहा कि हम सही बोले और सभी को प्यार बांटे ।इसकी शुरुआत हमें अपने घर से करनी चाहिए। ताकि हमारा घर स्वर्ग जैसा बन जाए। उन्होंने कहा कि हमें ढाई इंच की जुबान को काबू में रखना है। कम बोलना है ।धीरे बोलना है और मीठा बोलना है। जबकि जो कड़वे बोल है उन्हें महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा शिवजी को अर्पित कर देना है। राधा दीदी ने कहा समय, स्वास, संकल्प, शक्ति से ही हमारा देश मजबूत हो सकता है। और हम रामराज्य की कल्पना को साकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अध्यात्मिक अलख जगानी होगी। तभी हमारा देश जोकि ज्ञान का देश माना जाता है। वह पूरे विश्व में विश्व गुरु के रूप में स्थापित होगा ।

इस दौरान राजयोगिनी मंजू दीदी ने कहा कि हमें शिवरात्रि पर अभिमान की बलि चढ़ानी होगी। हर प्रकार का अहंकार भी खत्म करना होगा। यही संकल्प हमें आगे बढ़ायेगा। और हम अपनी आत्मा से जुड़ेंगे। मन की बुद्धि को शुद्ध करके हमें अपने आपको बाबा जी को समर्पित करना है। इस अवसर पर राजयोगिनी राधा दीदी एवं मंजू बहन की उपस्थिति में स्थानीय सेंटर की उमा दीदी, शशि बहन एवं दीपा बहन व अन्य तमाम अनुयायियों की उपस्थिति में केक काटकर शिव बाबा का जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ राजेंद्र कुमार अग्रवाल ,कैलाश मिश्रा छुन्ना मामा, राम कुमार पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया, श्रीमती कोमल सिंह, वीरेंद्र सिंह ,पारस सिंह, दिलीप कुमार ,संजय मिश्रा ,अर्चना बहन, पप्पू साहू, अंजू देवी, सरिता देवी, सालिगराम ,वंश बहादुर सहित तमाम लोग उपस्थित थे। राधा दीदी ने इस दौरान सेंटर पर ध्वजारोहण भी किया। महाशिवरात्रि पर्व एवं स्थापना दिवस के मौके पर इस दौरान सेंटर पर प्रसाद का वितरण किया गया। जिसे सैकड़ों लोगों ने ग्रहण किया।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel