मतदाता निडर होकर करें मताधिकार का इस्तेमाल: एसडीएम

मतदाता निडर होकर करें मताधिकार का इस्तेमाल: एसडीएम

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। आगामी 27 फरवरी को होने जा रहे पांचवें चरण के मतदान में दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के चार लाख बारह हजार एक सौ चौरानन्बे मतदाता पांच सौ तीन मतदान केन्द्रों के माध्यम से दस प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला करेंगे।


रामसनेहीघाट, बाराबंकी। आगामी 27 फरवरी को होने जा रहे पांचवें चरण के मतदान में दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के चार लाख बारह हजार एक सौ चौरानन्बे मतदाता पांच सौ तीन मतदान केन्द्रों के माध्यम से दस प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला करेंगे।

    उपजिलाधिकारी बिजय कुमार त्रिवेदी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में तहसील सिरौलीगौसपुर के 136 मतदान केन्द्र भी जुड़े हैं जबकि तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र से जुड़े 23 मतदान केंद्र रूदौली विधानसभा से सम्बद्ध हैं।उन्होंने बताया कि दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए 291 मतदान केन्द्र तथा 503 बूथ बनाये गये हैं जिसमें से 278 केन्द्र संवेदनशील तथा 36 केन्द्र क्रिटकल श्रेणी में चिन्हित किये गए हैं।उन्होंने बताया कि कुल 4 लाख 12 हजार 194 मतदाताओं में 1लाख 95 हजार से अधिक महिला मतदाता है।

     उपजिलाधिकारी श्री त्रिवेदी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के लिये मतदान केन्द्रों में एक बूथ वाले 139,दो बूथ 108,तीन बूथ 31 चार बूथ 10 तथा 5 बूथ वाले 3 बूथ बनाए गए हैं।उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र को 3 जोन,31 सेक्टरों में विभक्त कर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है साथ ही रात दिन सेवा से कर्मचारी अधिकारी मतदाताओं के लिए तहसील मुख्यालय पर अतिरिक्त बूथ बनाया गया है।विधानसभा क्षेत्र में 80 साल से अधिक आयु वाले 7 हजार मतदाता है जिनमें से असहाय 79 मतदाताओं को उनके घर जाकर वोट देने की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 52 दिव्यांग मतदाता है।उन्होंने बताया कि सेना आदि से जुड़े विभिन्न स्थानों पर तैनात मतदाताओं के लिए इलेक्ट्रिक  इटीपीबीएस पद्धति से मतपत्र भेज दिए गए हैं जिन्हें वह मताधिकार का इस्तेमाल कर लिफाफे में पैक करके भेजेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों को जीआईसी में 21 22 23 फरवरी को मतपत्र दिये जायेंगे। इस मौके पर तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रत्याशी को आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने की इजाजत कतई नहीं दी जायेगी और जो नियमों को तोड़ेगा उसकी खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने कहा कि आचार संहिता के विरुद्ध कार्य करने के अबतक विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज कराई गई है और तमाम लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई है।उन्होंने कहा कि प्रत्याशी अनुमति लेने के बाद पांच वाहनों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर सकता है और अगर किसी के साथ इससे अधिक वाहन पाये गये तो कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने कहा कि मतदाता निडर निश्चिंत होकर मताधिकार का इस्तेमाल करें और अगर कोई डराने धमकाने की कोशिश करें तो तत्काल 112 नम्बर पुलिस के साथ उन्हें या अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को सूचित करें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel