चुनाव जीतने के लिए गुंडई पर उतरे सपा कार्यकर्ता, आरोपियों पर कार्यवाही न होने से पीड़ित के परिजन सदमे में

चुनाव जीतने के लिए गुंडई पर उतरे सपा कार्यकर्ता, आरोपियों पर कार्यवाही न होने से पीड़ित के परिजन सदमे में

पलिया कलां खीरी। थाना संपूर्णानगर के परसपुर गांव में  पुलिस व प्रशासन की लापरवाही से एक बड़ी घटना होते होते बची। पलिया विधानसभा के थाना संपूर्णनगर ग्राम परसपुर निवासी एक व्यक्ति को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साइकिल पर वोट डालने का दबाव बनाया जब उसने मना किया तो उसको जमकर पीटना शुरू कर दिया पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।


पलिया कलां खीरी। थाना संपूर्णानगर के परसपुर गांव में  पुलिस व प्रशासन की लापरवाही से एक बड़ी घटना होते होते बची। पलिया विधानसभा के थाना संपूर्णनगर ग्राम परसपुर निवासी एक व्यक्ति को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साइकिल पर वोट डालने का दबाव बनाया जब उसने मना किया तो उसको जमकर पीटना शुरू कर दिया पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

आपको बता दें कि चुनावी दुंद में राजनीतिक पार्टियां साम दाम दण्ड भेद का इस्तेमाल करते हुए चुनाव जीतना चाह रही है। इसका एक उदाहरण ग्राम महंगापुर में देखने को मिला जहां ग्राम परसपुर निवासी सर्वेश पुत्र राम अवतार ने आरोप लगाया है कि वह ग्राम महंगापुर किसी काम से गया था उसको जब देर हो गई तो उसने घर पर मोबाइल से बात करने के लिए मोबाइल निकाला और बात कर रहा था तब साधु सिंह नाम का एक व्यक्ति जिसको छब्बा कहते हैं वह आ गया और उसके साथ में बहादुर का लड़का और एक अन्य लड़का आया इन सभी लोगों ने मेरे को घेर लिया और पहले मेरी जेब में पर हाथ चलाया और जेब के सारे रुपए निकाल लिए और साइकिल छीन ली और कहने लगे कि अगर चुनाव में साइकिल पर वोट नहीं डाला तो तुम को छोड़ेंगे नहीं। जब मैंने कहा कि हमारी मर्जी जिस को वोट देना होगा देंगे इतने में ही इन लोगों ने मेरे को पकड़ लिया और हाथापाई करने लगे मैं अकेला था और वे तीन लोग थे इस कारण मेरे को उन्होंने बहुत मारा जिससे मेरे आंख और मुंह पर काफी चोट आई इन लोगों ने मेरे पैरों पर भी लाठी-डंडे से जमकर पीटा किसी प्रकार महीने अपनी साइकिल छोड़ कर जान बचाई और भागा नहीं तो यह लोग मेरे को जान से मार देते जितने थाना संपूर्णानगर में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है अब देखना होगा चुनाव आयोग ऐसे मामलों में सोते हुए विभाग को जगाकर क्या कार्रवाई करता है जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel