विधान सभा प्रत्याशियों को प्रस्तुत करना होगा व्यय रजिस्टर
कुशीनगर, उप्र। वरिष्ठ कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण सेल नीरज कुमार द्विवेदी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार रिटर्निंग अधिकारी व्यय प्रेक्षक के विमर्श से प्रत्येक अभ्यर्थी के व्यय रजिस्टर के निरीक्षण के लिए एक अनुसूची तैयार करेंगे एवं अभ्यर्थियों के व्यय रजिस्टर की जांच हेतु तीन तारीखें इस प्रकार नियत की जाएंगी कि दो निरीक्षणों के मध्य का अंतराल कम से कम 03 दिन हो और अंतिम निरीक्षण मतदान के दिन से 03 दिन पहले ना हो।
कुशीनगर, उप्र। वरिष्ठ कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण सेल नीरज कुमार द्विवेदी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार रिटर्निंग अधिकारी व्यय प्रेक्षक के विमर्श से प्रत्येक अभ्यर्थी के व्यय रजिस्टर के निरीक्षण के लिए एक अनुसूची तैयार करेंगे एवं अभ्यर्थियों के व्यय रजिस्टर की जांच हेतु तीन तारीखें इस प्रकार नियत की जाएंगी कि दो निरीक्षणों के मध्य का अंतराल कम से कम 03 दिन हो और अंतिम निरीक्षण मतदान के दिन से 03 दिन पहले ना हो।
निरीक्षण तिथि 19 फरवरी 2022 (शनिवार) 24 फरवरी 2022 (गुरुवार) और 28 फरवरी 2022( सोमवार ) समय 11:00 बजे और यह निरीक्षण जिला पंचायत सभागार रविंद्र नगर कुशीनगर में होगी।
इस क्रम में व्यय अनुवीक्षण सेल के नोडल अधिकारी ने अनुरोध किया है कि सभी रिटर्निंग अफसर अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित प्रत्याशियों को अपने स्तर से उक्त आशय की सूचना प्रदान करने का कष्ट करे।

Comment List