शौचालय की दीवार ढ़हने से हुई राजगीर की मौत

शौचालय की दीवार ढ़हने से हुई राजगीर की मौत

लालगंज/रायबरेली। निमार्णाधीन शौचालय के टैंक की दीवार ढ़हने से उसमें दबकर राजगीर की मौत हो गयी।उसकी मौत पर परिजनों को रो.रो कर बुरा हाल है।


लालगंज/रायबरेली। निमार्णाधीन शौचालय के टैंक की दीवार ढ़हने से उसमें दबकर राजगीर की मौत हो गयी।उसकी मौत पर परिजनों को रो.रो कर बुरा हाल है। लालगंज कस्बे के सवार्दय नगर मुहल्ले में जयप्रकाश और उनके साढ़ू महेश सामूहिक रूप से शौचालय के गड्ढ़े का निमार्ण करा रहे थे। आधा दजर्न लोग निमार्ण कार्य में लगे थे। मीठापुर गांव निवासी राजगीर गुरू प्रसाद उर्फ खूंटी टैंक में नीचे काम कर रहा था तभी शौचालय की निमार्णाधीन दीवार उसके ऊपर आ गिरी।वह मलबे में दब गया।उसे गड्ढ़े से बाहर निकालकर ईरिक्शा से इलाज के लिए लालगंज अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ चिकित्सक डा कफील ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन पुत्रियों आयुषी,हिमांशी, अरूणा व एक पुत्र शिवम का पिता था।उसकी मौत पर पत्नी माया आदि परिजनों का रो.रो कर बुरा हाल है।मौेके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज देवेंद्र अवस्थी ने कहा कि शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेजा जा रहा है।
Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel