वन विभाग की टीम के कुशल निर्देशन मे कछुआ तस्कर की हुई गिरफ्तारी

वन विभाग की टीम के कुशल निर्देशन मे कछुआ तस्कर की हुई गिरफ्तारी

मोहनलालगंज/लखनऊ। रविवार को सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कि कुछ लोग कछुआ बन्य जीवों को जनपद उन्नाव के मोहान हसनगंज से कछुवा वन्य जीवों को पिकप पर लोड कर मोहान लखनऊ मार्ग द्वारा सुल्तानपुर ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर डीएफ लखनऊ डा० रवि कुमार सिह द्वारा प्रभावी रणनीति बनाते हुए प्रभारी कन सुरक्षा को हुआ वन्य जीवों को रेस्क्यू करते हुए अभियुक्तों को पकड़ने के निर्देश दिये गये


मोहनलालगंज/लखनऊ। रविवार को सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कि कुछ लोग कछुआ बन्य जीवों को जनपद उन्नाव के मोहान हसनगंज से कछुवा वन्य जीवों को पिकप पर लोड कर मोहान लखनऊ मार्ग द्वारा सुल्तानपुर ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर डीएफ लखनऊ डा० रवि कुमार सिह द्वारा प्रभावी रणनीति बनाते हुए प्रभारी कन सुरक्षा को हुआ वन्य जीवों को रेस्क्यू करते हुए अभियुक्तों को पकड़ने के निर्देश दिये गये डीएफओ लखनऊ के निर्देशन में एक टीम लखनऊ महान रोड पर लगाकर नाबन्दी की गयी तथा वन सुरक्षा बल की टीम द्वारा मोहनलालगंज के अन्तर्गत गोसाईगंज मार्ग पर नाकबन्दी की गयी. इस दौरान एक पिकप वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 36 9217 आते हुए दिखायी पड़ी जिसको रोककर तलाशी ली गयी, जिसमें 8 बोरों में 318 अदद कछुआ अन्य जीव बरामद किये गये तलाशी के दौरान एक अभियुक्त भीड का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा तथा एक अभियुक्त माइकल पुत्र नवालिया निवासी ग्राम गाधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी का पकड़ा गया। पकड़े गये अभियुक्त द्वारा बयान में बताया गया कि वह कछुआ वन्य जीवों को जनपद उन्नाव के मोहान से लोड कर सुल्तानपुर लाया जा रहा था।

उक्त पकड़े गये कछुआ वन्य जीवों को सुरक्षित लाकर मोहनलालगंज रेंज कार्यालय परिसर में रखा गया तथा वन्य जीव अपराध में प्रयुक्त एक पिकप वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या-यूपी-36-9217 को विभागीय अभिरक्षा में लेते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी, मोहनलालगंज द्वारा रेंज केस इजरा कर अभियुक्त को सा० न्यायालय के समक्ष पेश करने व न्यायिक अभिरक्षा में कारागार भेजने की कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है। अभियुक्तों से बरामद किये गये कछुआ, वन्य जीव Indian soft-shelled turtle ( Lissemys punctata) प्रजाति के वन्य जीव है, जो वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत श्रेणी-1 भाग-2 में अनुसूचीबद्ध है। उल्लेखनीय है कि कछुवा वन्य जीव पर्यावरण व जल संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान देते हैं। इस प्रजाति के कछुआ वन्य जीव प्रायः सई नदी एवं गोमती नदी में प्रवास करते हैं। उक्त कार्यवाही में क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहनलालगंज श्री अरविन्द्र मिश्रा, प्रभारी वन सुरक्षा बल श्री सतीश वर्मा, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, मोहनलालगंज, श्री अमित सिंह वन दरोगा एवं श्री दीपक कनौजिया, वन रक्षक आदि सम्मिलित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel