समाजवादी कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ सम्पन्न
आज समाजवादी पार्टी कोरांव विधानसभा में संगठन के जिला अध्यक्छ योगेश यादव की अध्यक्षता में चुनावी कार्यकर्ता सम्मेलन लेडियारी वाली रोड पर संपन्न हुई बैठक के बाद चुनावी केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया
स्वतंत्र प्रभात संजय द्विवेदी।
कोरांव प्रयागराज।आज समाजवादी पार्टी कोरांव विधानसभा में संगठन के जिला अध्यक्छ योगेश यादव की अध्यक्षता में चुनावी कार्यकर्ता सम्मेलन लेडियारी वाली रोड पर संपन्न हुई बैठक के बाद चुनावी केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया जिसमें क्षेत्र के सेक्टर बूथ अध्यक्ष तथा गठबंधन के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि कोराव के कार्यकर्ताओं की आवाजपर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक गरीब और पुराने कार्यकर्ता रामदेव निडर कोल को टिकट देकर कार्यकर्ताओं का सम्मान किया पदाधिकारियों से आह्वान करते हुए कहा कि रामदेव निडर को आगामी 27 फरवरी को साइकिल की बटन दबाकर 10 मार्च को सभी विपक्षी प्रत्याशियों की जमानत जप्त कराते हुए सफल बनाएं विधानसभा के आवेदतक प्रत्याशी ओम सहाय सुमन कोर्ट लाल जी पाल निराला बंधु कोल जिला सचिव राजेश पांडे चर्चित महिला नेता पूजा मिश्रा सोमदत्त सिंह पटेल कृपाशंकर बिंद राम मिलन यादव आदि लोगों ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुनाव जिताने की अपील की बैठक में प्रमुख रूप से ब्राह्मण सभा अध्यक्ष विपुल दुबे आशीष मिश्रा सिंटू तिवारी अनीता शुक्ला पवन सोनकर पवन सिघाल ओमप्रकाश कुशवाहा राधेश्याम यादव ललन पटेल रविंद्र जैसल प्रधान धर्मराज पटेल दिनेश पटेल के साथ सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comment List