हरैया विधानसभा 307 कांग्रेस प्रत्याशी लबोनी सिंह नामांकन के दौरानप्रेस वार्ता

हरैया विधानसभा 307 कांग्रेस प्रत्याशी लबोनी सिंह नामांकन के दौरानप्रेस वार्ता

जनपद के हरैया विधानसभा 307 कांग्रेस प्रत्याशी लबोनी सिंह नामांकन के दौरान जनता से किया वादा हरैया विधान सभा को आदर्श विधानसभा के रूप में बनाने का संकल्प ले रही हूं सबसे ज्यादा अहम मुद्दा यह है कि पूरे जनपद में हरैया विधान सभा महिला प्रत्याशी अकेली चुनावी समर में बिगुल बजा रही हैं


बस्ती। जनपद के हरैया विधानसभा 307 कांग्रेस प्रत्याशी लबोनी सिंह नामांकन के दौरान जनता से किया वादा हरैया विधान सभा को आदर्श विधानसभा के रूप में बनाने का संकल्प ले रही हूं सबसे ज्यादा अहम मुद्दा यह है कि पूरे जनपद में हरैया विधान सभा महिला प्रत्याशी अकेली चुनावी समर में बिगुल बजा रही हैं हर वर्ग हर जाति के लोगों का समर्थन मिल रहा है महिलाएं ज्यादा प्रभावित हो रही हैं  लबोनी ने कहा किसान परेशान है छुट्टा जानवर से गौशाला के नाम पर लोग लूट रहे हैं सरकार अपने हर मोर्चे पर विफल नजर आ रही है झूठ का वादा पिटारा खोखला नजर आ रहा है महिलाएं हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं और विधानसभा में 10 मार्च को मैं चुनाव जीतकर कांग्रेसका परचम हरैया विधान सभा बंपर वोटों से जीत होगी इस मौके पर कर्नल अभय सिंह ने कहा जनता तो जुमलेबाजी में चली गई जनता का वोट लेकर 5 साल गायब रहे जनप्रतिनिधि जनता मांग रही हिसाब लेकिन हिसाब देने से कतरा रहे जनपद में 15 साल एक लूटा 5 साल वर्तमान में लूटा गया जनता गुमराह हो गई अब बारी है कांग्रेस की, इस बार जनता कांग्रेस को लाएगी।

प्रदेश सरकार की गवर्नमेंट गली मोहल्लों में  सड़कें टूटी पड़ी हुई है जनपद की जनता के वोटों से अपना महल सजा रहे हैं लेकिन जनता के दुख दर्द में नहीं दिखाई पड़ते हैं ऐसे जनप्रतिनिधि को जनता 10 मार्च को जवाब देगी उक्त बातें कर्नल अभय सिंह ने कहा सबसे ज्यादा किसान नौजवान बेरोजगार और छुट्टा पशुओं से लोग परेशान हैं महंगाई से परेशान है जनता गैस सिलेंडर जो ₹400 में कांग्रेस शासन में मिलता था आज हजार रुपए में मिल रहा है गरीब के पास रोजी रोटी का ठिकाना नहीं कैसे गए खाना बनाएगा सरकार हर मुद्दे पर विफल नजर आ रही है

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel