
मतदाता जागरुकता एवम कोविड से बचाव हेतु पर युवाओं का अभीमुखीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न
नेहरु युवा केंद्र कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित अभीमुखीकरण प्रशिक्षण के द्वारा युवाओं को बदली महाविद्यालय अमरेथू डंडियां कादीपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भागे दारी ली साथ ही साथ बच्चों में जागरुकता को लेकर बहुत ही उत्साहित रहें
कादीपुर/सुल्तानपुर। नेहरु युवा केंद्र कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित अभीमुखीकरण प्रशिक्षण के द्वारा युवाओं को बदली महाविद्यालय अमरेथू डंडियां कादीपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भागे दारी ली साथ ही साथ बच्चों में जागरुकता को लेकर बहुत ही उत्साहित रहें इस कार्यक्रम में बी.एड. विभाग की एच. ओ. डी. श्रीमती बृजबाला मैम,गृह विज्ञान प्रवक्ता श्रीमती किरण यादव श्रीमती सोनम सिंह ज्योति गुप्ता मैम एवं सौहार्द बना संत तुलसीदास पी. जी. कालेज हिंदी भाषण प्रतियोगिता में जिला स्तरीय विजेता ने मतदान जागरूकता एवं कोविड से बचाव हेतु पर विस्तृत जानकारी पर चर्चा किए जिसमें सरस्वती गीत प्रस्तुत पूनम अग्रहरी बीएड एवं स्वागत गीत सविता मौर्य कार्यक्रम अधिकारी श्री दिनेश माणी ओझा युवा खेल मंत्रालय एवं योगा जिला प्राभारी तिवारी जी उपस्थित रहें जिसमें कादीपुर खंड से नेशनल यूथ अधिकारी प्रगति सिंह एवं कार्यक्रम संचालन डॉ आकृति अग्रहरि साथ ही में अन्य लिपिक वर्ग भी सम्मिलित रहें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List