गौहनियां में बसपा कार्यालय को किया गया सीज
बारा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत बसपा उम्मीदवार डॉ अजय कुमार बिना परमिशन के ए एस पब्लिक स्कूल गौहनिया विद्यालय में चुनाव कार्यालय के चला रहे थे
बारा प्रयागराज। बारा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत बसपा उम्मीदवार डॉ अजय कुमार बिना परमिशन के ए एस पब्लिक स्कूल गौहनिया विद्यालय में चुनाव कार्यालय के चला रहे थे जानकारी मिलते ही नाय ब मजिस्ट्रेट बारा पुलिस फोर्स के साथ खाली कराए।शासन प्रशासन चुनाव को लेकर चारों तरफ निगरानी कर रही है भाजपा से विधायक रहे डॉक्टर अजय कुमार टिकट ना मिलने की वजह से भाजपा पार्टी से इस्तीफा देकर बसपा का दामन पकड़े चुनाव कार्यालय बिना अनुमति के विद्यालय में खोल रखा शासन-प्रशासन इंक्वायरी करती हुई चुनाव कार्यालय को तत्काल हटवाया नायब मजिस्ट्रेट से बसपा के प्रत्याशी डॉ अजय कुमार ने अशब्द शब्दों का प्रयोग किया जिसमें बहस बाजी भी हुई अंत में प्रशासन एक्शन ले कर के तत्काल कार्यकर्ताओं को कार्यालय से बाहर निकाला चुनाव आयोग की अवहेलना का मामला सामने आया ।आचार संहिता का अवहेलना करने वाले प्रत्याशी बक्से नहीं जाएंगे।

Comment List