चौरी चौरा कांड शताब्दी समापन समारोह वर्चुअल रुप से हुआ संपन्न

चौरी चौरा कांड शताब्दी समापन समारोह के अंतर्गत जनपद सीतापुर के आचार्य नरेंद्र देव टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में देशभक्ति कार्यक्रम हुआ संपन्न। महाविद्यालय में शासन ने कार्ययोजना के आधार पर कोविड-19 का पालन करते हुए वर्चुअल रूप से कार्यक्रम संपन्न हुआ। 


सीतापुर । चौरी चौरा कांड शताब्दी समापन समारोह के अंतर्गत जनपद सीतापुर के आचार्य नरेंद्र देव टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में देशभक्ति कार्यक्रम हुआ संपन्न। महाविद्यालय में शासन ने कार्ययोजना के आधार पर कोविड-19 का पालन करते हुए वर्चुअल रूप से कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

ऑनलाइन माध्यम से देशभक्ति गीत एवं काव्य पाठ कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर दीपा अवस्थी के निर्देशन में किया गया। देश के अमर शहीदों को स्मरण करते हुए विद्यर्थियों एवं शिक्षकों ने अपने भाव व्यक्त किये। कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर एस. पी. सिंह के उद् बोधन से हुआ। इसके तहत वाद-विवाद, पेंटिंग, स्लोगन, लेखन, रंगाली, देशभक्ति गीत लेखन, गायन, नाट्य मंचन, शिल्प जैसी रचनात्मक विधाओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस मौके पर श्रीमती प्रनिता सिंह , डॉक्टर सुनील कुमार, डॉक्टर दीपा अवस्थी, डॉ नितिन कुमार पाण्डेय, मोहम्मद इमरान, श्रीमती सुरभि, राज कीर्ति रस्तोगी, श्री आलोक सिन्हा,  एवं श्रीमती उज्जवला वैश्य,  नित्यानन्द पांडे, अलविना परवीन, सीता देवी, जितेन्द्र सिंह, अभिषेक प्रताप सिंह, अक्षय, आशुतोष, अनिल बाजपेयी, शिवम, मानसी, वर्षा, महिमा, तरुण आदि विद्यर्थियों ने काव्य पाठ के माध्यम से शहीदों के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

About The Author: Swatantra Prabhat