
अपर्णा यादव ने बाराबंकी पहुंच कर किया चुनावी जनसभा को संबोधित
मुलायम सिंह की पुत्रवधू अपर्णा यादव ने नगर कोतवाली क्षेत्र के खजूरगांव में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया इसदौरान उन्होने लोगों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील उन्होने इससे पूर्व मौथरी में सभा के कुछ लोगों द्वारा विरोधी नारे लगाये जाने पर उन्होने कहा कि मैं डरने वाली नहीं हूं। मैं शेरनी हूं और शेरनी ही शिकार करती है ।
देवा बाराबंकी । मुलायम सिंह की पुत्रवधू अपर्णा यादव ने नगर कोतवाली क्षेत्र के खजूरगांव में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया इसदौरान उन्होने लोगों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील उन्होने इससे पूर्व मौथरी में सभा के कुछ लोगों द्वारा विरोधी नारे लगाये जाने परउन्होने कहा कि मैं डरने वाली नहीं हूं। मैं शेरनी हूं और शेरनी ही शिकार करती है ।
उन्होने कहा कि यदुवंशियो का गौरव शाली इतिहास रहा है इसलिए जाति पात का भेद भुलाकर राष्ट्रवाद के नाम पर भारतीय जनता पार्टी केप्रत्याशियों को विजयी बनाकर प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाये सरकार के कार्यो की चर्चा करते हुये कहा कि योगी और मोदी जीसरकार ने बिना भेदभाव के सभी वर्गों के लिये कार्य किया है । जनसभा के बाद जमुवासी में देवा ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द यादव के आवास परप्रधानों व बी डी सी सदस्यों से चर्चा की यहा प्रधानों और बी डी सी सदस्यों द्वारा भाजपा पार्टी के सदर विधानसभा प्रत्याशी को बदलने की बातकही गई इन लोगों ने प्रत्याशी पर पुनर्विचार की मांग की जिस पर उन्होने उन सबसे सभी से एकजुट होकर पार्टी को जिताने की अपील की ।
इसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुये उन्होने कहा कि राष्ट की सेवा के लिऐ मैने भाजपा ज्वाइन की है विपक्ष अपने झूठे विकास का पर्दाफाशहो जाने के कारण सरकार पर गलत आरोप लगा रहा है जबकि जनता सब जानती है । इस मौके पर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुरश्रीवास्तव ,संदीप गुप्ता, करुणेश वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, राम लखन मिश्रा, रंजीत सिंह सहित काफी लोग मौजूद रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List