
मेला प्रशासन ने बसंत पंचमी पर स्नान को लेकर सतर्क
पावन संगम तट पर माघ मेला में आगामी मुख्य स्नान पर्व बसन्त पंचमी के दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने हेतु आज दिनांक 04.02.2022 को मेला अधिकारी अरविन्द कुमार IAS, पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र IPS एवं अन्य अधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण/निरीक्षण किया
प्रयागराज ब्यूरो। पावन संगम तट पर माघ मेला में आगामी मुख्य स्नान पर्व बसन्त पंचमी के दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने हेतु आज दिनांक 04.02.2022 को मेला अधिकारी अरविन्द कुमार IAS, पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र IPS एवं अन्य अधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा सभी स्नान घाटों, पार्किंग स्थलों, पाण्टून पुलों, मेला के समस्त प्रवेश द्वारों/निकास द्वारों तथा महत्वपूर्ण मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करते हुये समस्त तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया। सभी थाना प्रभारियों को दुकानदारों को निर्धारित स्थानो पर ही दुकान लगाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे श्रध्दालुओं के आवागमन मे कोई कठिनाई न हो साथ ही अधिक भीड़-भाड़ वाले घाटों के समीप अधिक सक्रियता से ड्यूटी हेतु निर्देशित किया गया।
अरैल घाट पर तेज कटान के दृष्टिगत प्रतिबन्धित स्नान घाटों के पास बैरिकेडिंग करायी गई और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिबन्धित स्नान घाटों पर स्नानार्थियों को कदापि न जाने दिया जाये तथा ‘पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम’ के माध्यम से भी निरन्तर ‘अनाउन्स’ करते हुये अनुपालन कराया जाय। इस दौरान पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा समस्त थाना प्रभारियों/इकाई प्रभारियों को मुख्य स्नान पर्व बसन्त पंचमी को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ‘ब्रीफ’ किया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List