मेला प्रशासन ने बसंत पंचमी पर स्नान को लेकर सतर्क
पावन संगम तट पर माघ मेला में आगामी मुख्य स्नान पर्व बसन्त पंचमी के दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने हेतु आज दिनांक 04.02.2022 को मेला अधिकारी अरविन्द कुमार IAS, पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र IPS एवं अन्य अधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण/निरीक्षण किया
प्रयागराज ब्यूरो। पावन संगम तट पर माघ मेला में आगामी मुख्य स्नान पर्व बसन्त पंचमी के दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने हेतु आज दिनांक 04.02.2022 को मेला अधिकारी अरविन्द कुमार IAS, पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र IPS एवं अन्य अधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा सभी स्नान घाटों, पार्किंग स्थलों, पाण्टून पुलों, मेला के समस्त प्रवेश द्वारों/निकास द्वारों तथा महत्वपूर्ण मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करते हुये समस्त तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया। सभी थाना प्रभारियों को दुकानदारों को निर्धारित स्थानो पर ही दुकान लगाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे श्रध्दालुओं के आवागमन मे कोई कठिनाई न हो साथ ही अधिक भीड़-भाड़ वाले घाटों के समीप अधिक सक्रियता से ड्यूटी हेतु निर्देशित किया गया।

Comment List