
वांछित 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 40/2022 धारा3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्तगण नूरुल हसन उर्फ मुरईया पुत्र अब्दुल हसननिवासी सैदनपुर टोला थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी मो0 सादाब पुत्र मो0 जमील निवासी पेहटा मोहल्ला सैदनपुर थाना सफदरगंजजनपद बाराबंकी(सरगना) मो0 अहमद उर्फ नाना पाटेकर उर्फ नाना ढफाली पुत्र आबिद उर्फ इसराइल निवासी सैदनपुर थाना सफदरगंजजनपद बाराबंकी राशिद उर्फ गोकुल पुत्र फिरोज निवासी बरिया मोहल्ला सैदनपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया
बाराबंकी। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 40/2022 धारा3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्तगण नूरुल हसन उर्फ मुरईया पुत्र अब्दुल हसननिवासी सैदनपुर टोला थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी मो0 सादाब पुत्र मो0 जमील निवासी पेहटा मोहल्ला सैदनपुर थाना सफदरगंजजनपद बाराबंकी(सरगना) मो0 अहमद उर्फ नाना पाटेकर उर्फ नाना ढफाली पुत्र आबिद उर्फ इसराइल निवासी सैदनपुर थाना सफदरगंजजनपद बाराबंकी राशिद उर्फ गोकुल पुत्र फिरोज निवासी बरिया मोहल्ला सैदनपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 04 अदद जिंदा कारतूस, एक अदद बांका, 01 अदद चाकू, दो अदद मोटर साइकिल, 02 अददरस्सी व 01 अदद लकड़ी का ठीहा बरामद किया गया। अभियुक्तगण के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List