कोतवाली पुलिस हुई बेलगाम, पत्रकार को आधा दर्जन पुलिसवालों ने घर में घुस के मारा
जनसंदेश संवाददाता तौफीक अहमद रामनगरसे वर्तमान संवाददाता है। उनका कहना है कि मैं बरियारपुर पुश्तैनी घर पर2 साल की बच्ची का बर्थडे अपने परिवार व रिश्तेदार सभी लोग मिलकर बच्चे का जन्मदिन मना रहा था तभी रात्रि में लगभग आधा दर्जनरामनगर की पुलिस अचानक घर में घुस कर तांडव करने लगी।
रामनगर (बाराबंकी) । जनसंदेश संवाददाता तौफीक अहमद रामनगरसे वर्तमान संवाददाता है। उनका कहना है कि मैं बरियारपुर पुश्तैनी घर पर2 साल की बच्ची का बर्थडे अपने परिवार व रिश्तेदार सभी लोग मिलकर बच्चे का जन्मदिन मना रहा था तभी रात्रि में लगभग आधा दर्जनरामनगर की पुलिस अचानक घर में घुस कर तांडव करने लगी। तौफीक अहमद पत्रकार द्वारा पूछा गया। कि आप लोग अचानक मेरे घर में घुसकर मेरे रिश्तेदार वाह मेरे भाई भौजाई सभी को क्यों मार रहे हो। कौन सी मेरी गलती है लेकिन कोतवाली रामनगर के पुलिस ने कुछ ना बतातेहुए आधा धुंध लाठियां चलाना शुरु किया। जब चौथे स्तंभ जोकि संविधान मैं चौथा स्तंभ का महत्व दिया गया है। लेकिन कोतवाली रामनगर कीपुलिस बेलगाम अपनी मनमानी करती हूं मारना पीटना चालू कर दिया तौफीक अहमद जनसंदेश पत्रकार ने भी अपनी आईडी दिखाएं और कहा कि मैं एक पत्रकार हूं लेकिन पुलिस वालों ने एक भी ना सुनी ऐसे पुलिस वालों के ऊपर कार्रवाई होना चाहिए।
(उमेश तिवारी की रिपोर्ट)

Comment List