
सुमली नदी में उतराता मिला युवती का शव, घर में मचा कोहराम
थाना मो0पुर खाला क्षेत्र में संदिग्ध हालात में लापता हुई युवती का शव नौ दिन बाद सुमली नदी में उतराता मिला, ग्रामीणोंने नदी में शव को बहता देख सूचना स्थानीय पुलिस को दी मौके पर ग्रामीणों का मजमा लग गया।
फतेहपुर-बाराबंकी। थाना मो0पुर खाला क्षेत्र में संदिग्ध हालात में लापता हुई युवती का शव नौ दिन बाद सुमली नदी में उतराता मिला, ग्रामीणोंने नदी में शव को बहता देख सूचना स्थानीय पुलिस को दी मौके पर ग्रामीणों का मजमा लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिक लड़कीके शव को बाहर निकाल कर शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना थाना मो0पुर खाला क्षेत्र के ग्राम गैसापुर की है। जहां पर स्थानीयनिवासी मोहर्रम अली की (22) वर्षीय पुत्री शबनम बीते 25 जनवरी को घर से अचानक लापता हो गई थी। जिसकी चप्पल व साल सुमली नदीके किनारे पड़े मिले थे।
स्थानीय लोगों ने आशंका जताते हुए बताया युवती ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की संभवत: कोशिश की होगी। पुलिस ने विगतदिनों से मामले की गुमशुदगी दर्ज करते हुए युवती की तलाश में जुटी हुई थी। जिसका शव नौ दिन बाद गंगापुर घाट सुमली नदी में उतरातामिला। ग्रामीणों ने शव उतराते देख सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर शिनाख्त कराई गई, जिसमें शव की पहचान शबनम निवासी गैसापुर के रूप में हुई। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। थानाप्रभारी राम किशन राना ने बताया कि शव नदी से बरामद हुआ पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाईकी जाएगी।
(सन्तोष कुमार गुप्ता की रिपोर्ट )
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List