सुमली नदी में उतराता मिला युवती का शव, घर में मचा कोहराम
थाना मो0पुर खाला क्षेत्र में संदिग्ध हालात में लापता हुई युवती का शव नौ दिन बाद सुमली नदी में उतराता मिला, ग्रामीणोंने नदी में शव को बहता देख सूचना स्थानीय पुलिस को दी मौके पर ग्रामीणों का मजमा लग गया।
फतेहपुर-बाराबंकी। थाना मो0पुर खाला क्षेत्र में संदिग्ध हालात में लापता हुई युवती का शव नौ दिन बाद सुमली नदी में उतराता मिला, ग्रामीणोंने नदी में शव को बहता देख सूचना स्थानीय पुलिस को दी मौके पर ग्रामीणों का मजमा लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिक लड़कीके शव को बाहर निकाल कर शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना थाना मो0पुर खाला क्षेत्र के ग्राम गैसापुर की है। जहां पर स्थानीयनिवासी मोहर्रम अली की (22) वर्षीय पुत्री शबनम बीते 25 जनवरी को घर से अचानक लापता हो गई थी। जिसकी चप्पल व साल सुमली नदीके किनारे पड़े मिले थे।
(सन्तोष कुमार गुप्ता की रिपोर्ट )

Comment List