क्षतिग्रस्त पुलिया हादसे को दे रही: आमंत्रण

विकास खण्ड डलमऊ क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत ऐहार में मुख्य मार्ग से लोदीपुर उतरावाँ,रामपुर,खरगपुर सौतना,उमरामऊ,देवगांव,पूरे जगन्नथ,पूरे नगवर सहित दर्जन भर गांवों को जाने वाले सम्पर्क मार्ग की पुलिया की छत ओवर लोड वाहन गुजरने से टूटकर पूरी तरह ध्वस्त पड़ी है।


लालगंज (रायबरेली)। विकास खण्ड डलमऊ क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत ऐहार में मुख्य मार्ग से लोदीपुर उतरावाँ,रामपुर,खरगपुर सौतना,उमरामऊ,देवगांव,पूरे जगन्नथ,पूरे नगवर सहित दर्जन भर गांवों को जाने वाले सम्पर्क मार्ग की पुलिया की छत ओवर लोड वाहन गुजरने से टूटकर पूरी तरह ध्वस्त पड़ी है। जिससे इस मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों व क्षेत्रीय नागरिकों सहित ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि या किसी भी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की नजर नहीं पड़ रही है।

पुलिया की छत टूटने से सम्पर्क मार्ग पूरी तरह हादसें को दावत दे रहा है। इस मार्ग से होकर जाने वाले क्षेत्रीय लोग काफी परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लालगंज-रायबरेली मुख्य मार्ग से गुजरने वाले भारी वाहन टोल टैक्स बचाने के एवज से रात के अंधेरे में इस मार्ग से गुजरते वही रात के अंधेरे में अवैध मिट्टी खनन करने वाली ट्रैक्टर ट्रालियां ओवरलोड मिट्टी भरकर बेधड़क होकर सरपट दौड़ती हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा क्षतिग्रस्त पुलिया में कई अज्ञात बाइक सवार गिरकर चोटिल भी हो चुके इस बाबत ग्रामीण धीरेंद्र मिश्रा,गिरीश शुक्ला,पूर्व प्रधान रमेश कुमार वर्मा,संजीव शुक्ला,मोनू मिश्रा राजेश साहू राजेश फौजी कीर्ति मनोहर शुक्ला,संतोष कुमार,ने कहा कि पचासों वर्ष पूर्व बनी यह पुलिया कई महिनें से जर्जर हो चुकी थी। जिसके पुन: निर्माण के लिए कई जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया लेकिन किसी ने इसे बनवाना गवारा नहीं समझा। ग्रामीणों ने छतिग्रस्त पुलिया के पुन:निर्माण व इस समस्या से निजात के लिए उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।

About The Author: Swatantra Prabhat