क्षतिग्रस्त पुलिया हादसे को दे रही: आमंत्रण
विकास खण्ड डलमऊ क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत ऐहार में मुख्य मार्ग से लोदीपुर उतरावाँ,रामपुर,खरगपुर सौतना,उमरामऊ,देवगांव,पूरे जगन्नथ,पूरे नगवर सहित दर्जन भर गांवों को जाने वाले सम्पर्क मार्ग की पुलिया की छत ओवर लोड वाहन गुजरने से टूटकर पूरी तरह ध्वस्त पड़ी है।
लालगंज (रायबरेली)। विकास खण्ड डलमऊ क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत ऐहार में मुख्य मार्ग से लोदीपुर उतरावाँ,रामपुर,खरगपुर सौतना,उमरामऊ,देवगांव,पूरे जगन्नथ,पूरे नगवर सहित दर्जन भर गांवों को जाने वाले सम्पर्क मार्ग की पुलिया की छत ओवर लोड वाहन गुजरने से टूटकर पूरी तरह ध्वस्त पड़ी है। जिससे इस मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों व क्षेत्रीय नागरिकों सहित ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि या किसी भी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की नजर नहीं पड़ रही है।

Comment List