चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक बी के यादव ने कार्यक्रम के शिलालेख पट्टिका खोल कर किया अनावरण
आज बलरामपुर चीनी मिल समूह के हैदरगढ़ इकाई द्वारा गोद लिए गए पोखरा गांव स्थित तालाब पर बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत वृक्षारोपण एवं सौंदर्यीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर हैदरगढ़ चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक बी के यादव ने कार्यक्रम के शिलालेख पट्टिका का अनावरण किया।
हैदरगढ़ (बाराबंकी) । आज बलरामपुर चीनी मिल समूह के हैदरगढ़ इकाई द्वारा गोद लिए गए पोखरा गांव स्थित तालाब पर बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत वृक्षारोपण एवं सौंदर्यीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर हैदरगढ़ चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक बी के यादव ने कार्यक्रम के शिलालेख पट्टिका का अनावरण किया। आम का पौधा लगाने के बाद अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने अधिक से अधिक पौधे लगाने लगाए गए पौधों की सुरक्षा अनुरक्षण अतिक्रमण से बचाव व देखभाल करने तथा प्रकृति सेअनावश्यक छेड़छाड़ न करने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में समाज के उत्तरदायित्व का बोध भी कराया।
(सुधीर शर्मा की रिपोर्ट)

Comment List