सिर कटा हुआ मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

सिर कटा हुआ मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

थाना कोरांव अन्तर्गत ग्राम कोसफरा में दो दिन पूर्व गायब एक बीस वर्षीय युवक अनिल धयकार पुत्र अमरबहादुर की गर्दन कटा हुआ शव तालाब के किनारे पुआल में मिलने से हड़कंप मच गया। 


कोरांव (प्रयागराज) । थाना कोरांव अन्तर्गत ग्राम कोसफरा में दो दिन पूर्व गायब एक बीस वर्षीय युवक अनिल धयकार पुत्र अमरबहादुर की गर्दन कटा हुआ शव तालाब के किनारे पुआल में मिलने से हड़कंप मच गया। बता दे कि ग्राम पंचायत कोसफरा कला में अनिल नामक युवक की हत्या कर दी गई है।उसे दो दिन से लापता होने पर परिजन खोजबिन किया लेकिन कोई सुराग नही लगा।ग्रामवासियो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक युवक का इसी साल विवाह भी होने वाला था।घटना के आसपास के लोगों की बातो पर यकीन किया जाए तो उसकी हत्या ग्राम के ही स्वजातीय बाबू लाल उर्फ राजन पुत्र रामनाथ धइकार के विरुद्ध परिजनों ने केस दर्ज करने की तहरीर दी गई है।

उसके साथ एक नाबालिग बालक को भी पुलिस ने उठाया युवक की हत्या आशनाई में की गई है।आरोपी की पत्नी से मृतक के अवैध सम्बन्ध की चर्चा आम था।जिस कारण हत्या हुई।पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया है।खबर लिखे जाने तक शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।मृतक परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया।कुछ यह भी चर्चा कर रहे थे कि युवक की हरकतो से क्षुब्ध हो कर नामजद आरोपी कई बार उक्त युवक को चेतावनियां दे चुका था।आरोपी के साथ सदैव साथ दिखने वाला एक बालक करीब तेरह वर्षीय अमन धईकार को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए उठा ले गई है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel