बारह करोड़ रूपये कीमत की चरस सहित महिला तस्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थो की रोकथाम व मादक पदार्थ तस्करो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहें।


शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थो की रोकथाम व मादक पदार्थ तस्करो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहें। अभियान अन्तर्गत संजीव कुमार बाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एंव  बी0एस0 वीर कुमार, क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण में थाना खुटार पुलिस टीम 12 करोड़ फाइंड क्वालिटी चरस महिला तस्कर को गिरफ्तार कर बडी सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार प्रभारी एस ओ जी रोहित कुमार व  धनंजय सिंह, थानाध्यक्ष खुटार के नेतृत्व मे एस ओ जी व  थाना खुटार की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तिकोनिया मोड से अभियुक्ता गीता पत्नी अभिमन्यु ग्राम मदारा थाना बलरामपुर देहात जनपद बलरामपुर को 06 किलो 800 ग्राम चरस (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत 12 करोड रूपये)व मोबाइल फोन बरामद कर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्ता ने पूछताछ में बताया कि यह चरस नेपाल से मँगाते है तथा सस्ते दामो पर खरीदकर अलग-अलग जनपदो मे सप्लाई करती थी । विगत 15 दिवस के अन्दर 02 बार मैने जनपद हापुड मे डिलीवरी दी है ।  जिससे मुझे काफी मुनाफा होता था । आज मै यह चरस जनपद गाजियाबाद बेचने के लिए जा रही थी कि आप लोगो द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ के दौरान प्रकाश मे आये तथ्यो के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

About The Author: Swatantra Prabhat