पुलिस बूटों की धमक से गूंजा जहाँगीराबाद

पुलिस बूटों की धमक से गूंजा जहाँगीराबाद

क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद एवं थानाध्यक्ष सदरपुर ने पुलिस बल औरसी0 आर0 पी0 एफ0 जवानों के साथ किया रूट मार्च


आगामी विधानसभा के चुनावों के देखते हुये चुनावआयोग ने पूरे प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू कर दी है।चुनाव कीतिथियां ज्यों ज्यों नजदीक  रही हैं त्यों त्यों प्रदेश में कानून व्यवस्थाकायम रखने के लिये प्रशासन ने कमर कस ली है।उसी क्रम मेंमंगलवार दोपहर बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद रविशंकरप्रसाद के नेतृत्व में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने भारी पुलिस बलतथा सी आर पी एफ के जवानों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव मेंसुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से जहांगीराबाद कस्बे मेंरूटमार्च किया। 

मंगलवार को कस्बे की साप्ताहिक बाजार होने से काफी भीड़ रही। रूट मार्च जहांगीराबाद बाईपास होते हुये पूरे कस्बे तथा मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुये चौराहे पर पहुंचा। इस बीच क्षेत्राधिकारी ने सभी से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।उन्होंने कहा कि शरारती एवं अराजक तत्वों के लिये यह रूटमार्च एकसंदेश भी है। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूदरहे।इसके अलावा बसुदहा तथा अति संवेदनशील स्थानों पर भीसदरपुर पुलिस द्वारा रूटमार्च किया गया।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel