
मतदान के समय अराजक तत्वों पर पुलिस की रहेगी कड़ी नजर: सीओ
हिस्ट्रीशीटरो के घर घर जाकर दी गई चेतावनी।
लंभुआ। सुल्तानपुर
लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बाजारों एवं मोहल्लों में रूट मार्च निकालकर बिना डर के मतदान करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया और हिस्ट्रीशीटरो को चेतावनी दी गई।
लंभुआ एसडीएम महेन्द्र श्रीवास्तव तथा सीओ सतीश चंद्र शुक्ला के नेतृत्व में कोतवाली देहात के कामतागंज, ज्ञानीपुर, लोहरामऊ तथा विभिन्न मोहल्लों में पुलिस के जवानों ने रूट मार्च निकाला। एसडीएम ने कहा कि संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों की जांच की गई और ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
सीओ सतीश चंद्र शुक्ला ने कहा कि विभिन्न गांव में हिस्ट्रीशीटर के घर घर जाकर उन्हें चेतावनी दी गई कि अगर मतदान में गड़बड़ी करते हुए उनको पाया गया तो उनके खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। मतदान के समय अराजक तत्वों द्वारा किसी भी अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस के दौरान मुस्तैद रहेंगे और किसी भी दशा में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
शिक्षा

Comment List