विद्युत विभाग के उपखंड कार्यालय कर्नलगंज में उधारी के बाबू से हो रहा कार्य

विद्युत विभाग के उपखंड कार्यालय कर्नलगंज में उधारी के बाबू से हो रहा कार्य

 ( करीब नौ माह से बड़े बाबू की कुर्सी खाली )                                                                         


                                                            
 

 कर्नलगंज, गोण्डा।

स्वतंत्र प्रभात की खबर का बड़ा असर। लालापुर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तोड़ा माफियाओं का पूरा नेटवर्क। Read More स्वतंत्र प्रभात की खबर का बड़ा असर। लालापुर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तोड़ा माफियाओं का पूरा नेटवर्क।

 विद्युत विभाग के उप खण्ड कार्यालय में करीब नौ माह से बड़े बाबू की कुर्सी खाली है जहां उधारी के बाबू से काम चलाया जा रहा है। जिसके चलते प्रत्येक कार्य मे समस्या उत्पन्न हो रही है,लेकिन सब कुछ जानते हुए भी जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं।     
   
  मामला विद्युत वितरण उपखंड प्रथम कर्नलगंज के कार्यालय से जुड़ा है। विगत अप्रैल माह में यहां तैनात बड़े बाबू देवेन्द्र सिंह की मौत हो गई थी। तभी से यहां किसी दूसरे बाबू की तैनाती नही की गई है। जिससे इस कार्यालय के बड़े बाबू की कुर्सी खाली है और कार्यालय का लिपिकीय कार्य भी बाधित है।

15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण Read More 15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण

जहां प्रत्येक कार्य के लिये बाबू को एलाट कराकर कार्य कराया जा रहा है जिससे समस्या बनी हुई है।जबकि सब कुछ जानते हुए भी जिम्मेदार मौन साधे हैं। उक्त संबंध में उपखंड अधिकारी कर्नलगंज सुरेंद्र कुमार वर्मा से जानकारी करने पर उन्होने बताया कि विगत अप्रैल माह में बड़े बाबू देवेंद्र सिंह की मृत्यु हो गई थी तब से आज तक कार्यालय में बड़े बाबू की तैनाती नही हो सकी है।

महिलाओं-बच्चों के पोषण सुधार को प्रोजेक्ट संवर्धन का शुभारंभ 17 दिसंबर से Read More महिलाओं-बच्चों के पोषण सुधार को प्रोजेक्ट संवर्धन का शुभारंभ 17 दिसंबर से

उन्होंने कहा कि डिवीजन के बड़े बाबू को कार्य एलाट करके कराया जा रहा है। वहीं अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय कर्नलगंज प्रसून त्यागी ने बताया कि आगामी मार्च माह में हमारे कार्यालय में तैनात बड़े बाबू सेवामुक्त हो रहे हैं। हमारे कार्यालय के बड़े बाबू की भी कुर्सी खाली हो जायेगी। बड़े बाबू की तैनाती मैं नही करता हूं इनकी ऊपर से तैनाती की जाती है। उन्होंने बताया कि बड़े बाबू की तैनाती के लिये लिखापढ़ी की जा चुकी है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel