मंडलायुक्त की अध्यक्षता मे शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों के प्रभावी अनुश्रवण हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न
मंडलायुक्त की अध्यक्षता मे शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों के प्रभावी अनुश्रवण हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न
स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकर नगर।मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ,मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों के प्रभावी अनुश्रवण हेतु समीक्षा बैठक किया गया। बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उचित दर विक्रेता द्वारा प्रत्येक कार्डों पर निर्धारित मात्रा 1 किलोग्राम/01 लीटर प्रति कार्ड की दर से आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना, सरसों तेल आयल का नि:शुल्क वितरण नैफेड द्वारा आपूर्ति पैकिंग के अनुसार ही किया जा रहा है।
उचित दर विक्रेता द्वारा अंत्योदय राशन कार्डो पर देय 35 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति कार्ड तथा पात्र गृहस्थी से संबद्ध समस्त यूनिटों पर निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। जनपद में कुल 1126 ई-पास मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न एवं नैफेड द्वारा आपूर्ति वस्तुओं का वितरण कार्ड धारकों में पर्यवेक्षण अधिकारियों की उपस्थिति में नि:शुल्क सुचारू रूप से कराया गया। बैठक के दौरान मंडलायुक्त द्वारा धान क्रय वर्ष 2021- 22 के संबंध में बिंदुवार समीक्षा की गई।जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सभी क्रय केंद्रों पर वांछित क्रय अभिलेख, इलेक्ट्रॉनिक, कांटा, डस्टर, नमी, मापक यंत्र, छलना, पंखा फैन आदि खरीद संबंधी उपकरण उपलब्ध है।
जनपद में कुल खरीद के सापेक्ष 1114 गांठ नए जूट बोरे उपलब्ध हैं। उन्होंने अवगत कराया कि 400 गांठ और बोरो की आवश्यकता है। बैठक के दौरान मंडलायुक्त द्वारा कोविड 19 वैक्सीनेशन के संबंध में समीक्षा किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में प्रथम डोज का लक्ष्य के सापेक्ष 91.93 प्रतिशत तथा द्वितीय डोज का लक्ष्य के सापेक्ष 44.83 प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जा चुका है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि मेडिकल कॉलेज सदरपुर में 900 एलपीएम, जिला अस्पताल में 115 एलपीएम तथा 600 एलपीएम, एमसीएच विंग एल 2 टांडा में 400 एलपीएम तथा सीएचसी जलालपुर में 330 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील है। मंडलायुक्त द्वारा आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की गई तथा आयुष्मान कार्ड में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, डीएफओ ए.के. कश्यप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, अरुण कुमार शुक्ला,जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहें।

Comment List