
नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में पहुचे सभासद तो गायब रहे अधिकारी
Khadda News
शिवशम्भू सिंह
खड्डा,कुशीनगर। पूर्व निर्धारित सूचना पर बीते सोमवार को नगर पंचायत खड्डा की बोर्ड की बैठक होनी थी तय समय पर सभासद कार्यालय पहुँचे तो अधिशासी अधिकारी, वरिष्ठ लिपिक सहित अन्य कर्मचारी कार्यालय बन्द कर गायब नज़र आये। जिसकी जानकारी सभासदों ने जिलाधिकारी,अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से दी। इसके उपरांत दो बजे के बाद अधिशासी अधिकारी देवेश मिश्रा कार्यालय पहुँचे और सभासद जनों को बैठक कराने का आश्वासन दिया। लेकिन वरिष्ठ लिपिक के अनुपस्तिथ होने के कारण देर शाम तक बैठक नहीं हो सका।
गौरतलब है कि वरिष्ठ लिपिक राजेंद्र गुप्ता बिना अवकास लिए कार्यालय से नदारत रहे। सूचना रजिस्टर एवं कार्यवाही रजिस्टर वरिष्ठ लिपिक ने अपने कक्ष में रखा था और पूर्व सूचना के बावजूद भी लिपिक का गायब रहना भी बहुत कुछ कहता है।
इस प्रकरण से नाराज सभासदों ने अधिशासी अधिकारी को मांग पत्र देकर तत्काल लिपिक को निलंबित करने की मांग की और उन्होंने ने कहा कि जब तक बैठक नहीं हो जाती हम सब यहाँ से जाने वाले नहीं। खबर लिखे जाने तक सभासद कार्यालय परिसर में जमे हुए हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
शिक्षा

Comment List