एसएसबी जवानों ने ग्रामीणों के लिए किया सहभोज का आयोजन

एसएसबी जवानों ने ग्रामीणों के लिए किया सहभोज का आयोजन

जिसमें ग्राम प्रधान समेत भारीसंख्यामेग्रामीणों ने भाग लिया


पलियाकलां। एसएसबी के स्थापना दिवस पर थारू क्षेत्र के बनकटी गांव में एसएसबी की तरफ से ग्रामीणों के सहभोज का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान समेत भारीसंख्यामेग्रामीणों ने भाग लिया।

एसएसबी के स्थापना दिवस पर सशस्त्र सीमा बल डी समवाय बनकटी केसमवायप्रभारी प्रदीप कुमार निठारवाल की मौजूदगी में ग्राम प्रधान जय बहादुरराना समेत ग्रामीणों व एसएसबी जवानों के लिए सहभोज का आयोजन किया गया।

जिसमें कई व्यंजनों को ग्रामीणों के लिए परोसा गया। इस दौरान ग्रामप्रधान जय बहादुर राना के साथ ही एसएसबी के गोविंद सऊद, हकीम हेम्ब्रम,संजीव पाठक, चाभीराम यादव, राजेश सिंह, नवीन, हनुमान प्रसाद, दिनेश समेतभारी संख्या में लोग व एसएसबी जवान मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel