कुलपति द्वारा की गई दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा

कुलपति द्वारा की गई दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा

डॉ कीर्ति सिंह को दीक्षांत समारोह में दी जाएगी मानद उपाधि


कुमारगंज [अयोध्या]।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज में 20दिसम्बर को होने वाले 23वें दीक्षांत समारोह की विभिन्न कार्यों के समयबद्ध निष्पादन  हेतु  विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता ,निदेशक, विभागाध्यक्ष, एवं विभिन्न समितियों के संयोजक के साथ एक बैठक आयोजित कर दीक्षान्त समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।

 बैठक में कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को अपरान्ह को होना निश्चित हुआ है। डॉ सिंह ने समस्त अधिकारियों , कर्मचारियों को निर्देशित किया कि दीक्षांत समारोह की समस्त तैयारियां शीघ्राति-शीघ्र पूरी कर ली जाए । कुलपति डॉ सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कृषि वैज्ञानिक व ख्याति प्राप्त कुशल प्रशासक डॉ कीर्ति सिंह को उनके द्वारा कृषि ,शोध एवं कृषि क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए माननीय कुलाधिपति महोदया द्वारा मानद उपाधि प्रदान किए जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी गई है ।

डॉ कीर्ति सिंह इस विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं चेयरमैन एसआरबी, भारत सरकार के पद पर कार्य करते हुए पांच पुस्तक एवं 100  से अधिक राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित किए हैं तथा स्नातकोत्तर एवं पीएचडी की उपाधि सब्जी विज्ञान विषय से फ्लोरिडा, गैनेसविले, यूएसए से शिक्षा ग्रहण कर तीन कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति के दायित्वो का भी निर्वहन कर चुके हैं।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि आज बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ डी के द्विवेदी ने दीक्षांत समारोह से संबंधित बिंदुवार समस्त कार्यों के प्रगति के बारे में अवगत् कराया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कृषि अधिष्ठाता डाँ वेद प्रकाश,निदेशक प्रसार, डॉ ए पी राव,अधिष्ठाता पशु चिकित्सा डॉ आर के जोशी, अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय डॉ नमिता जोशी,  अधिष्ठाता मत्स्य विज्ञान डॉ प्रमाणिक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ डी  नियोगी ,एवं विभिन्न समितियों के अध्यक्ष, इंजीनियर ओम प्रकाश,  इं हरिश्चंद्र  सिंह , इं आर सी तिवारी , ,डॉ शंभू गुप्ता, डॉ संजय पाठक,  ,इं ओम प्रकाश,  डॉ एस सी विमल  ,डॉ जसवंत सिंह डॉ मुकेश एवं समर हैदर  आदि बैठक में उपस्थित थे।

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया, Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel