जलाशय योजना के तहत खोदे गए तालाब सूखे पड़े

जलाशय योजना के तहत खोदे गए तालाब सूखे पड़े

वहां मेन गेट मिला और ना ही पौधे लगे मिले लेकिन सच्चाई कुछ और ही है।


 उन्नाव ग्राम पंचायत मोहद्दीनपुर ब्लाक बिछिया उन्नाव में जल संचय के उद्देश्य से आदर्श जलाशय योजना के तहत खोदे गए तालाब सूखे पड़े हैं हालात यह है कि पशु पक्षियों के सामने भी पेयजल का संकट है जिला प्रशासन इन दिनों चुनाव में व्यस्त हैं

और वह केवल कागजी घोड़े दौड़ा रहा है तालाबों की खुदाई और सुंदरीकरण पर पिछले कुछ सालों में करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए गए लेकिन आदर्श जलाशय भाटन तालाब की दशा मौजूदा समय में अत्यंत दयनीय है ना तो तालाबों में पानी है और ना ही अन्य कोई सुविधा आदर्श जलाशय के चारों ओर बैरिकेडिंग करके पेड़ पौधे भी लगाए गए थे ना तो वहां मेन गेट मिला और ना ही पौधे लगे मिले लेकिन सच्चाई कुछ और ही है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

आईटीबीपी ने गंगा तट पर किया योगाभ्यास आईटीबीपी ने गंगा तट पर किया योगाभ्यास
डलमऊ रायबरेली   डलमऊ के गंगा तट पर 46 वी वाहिनी के कमांडेंट के निर्देश पर नवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के...

Online Channel