मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र में बंधे 432 जोड़ें
चारों विधानसभा क्षेत्रों में माननीय जनप्रतिनिधिगण नें नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद, नवविवाहित जोड़ों को मिली 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता
बलरामपुर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद में कुल 432 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, जिसमें कि 106 अल्पसंख्यक वर्ग के जोड़े सम्मिलित रहे।विधानसभा बलरामपुर में जिला पंचायत सभागार में 73 जोड़ों का विवाह रीति रिवाज से संपन्न हुआ, जिसमें कि 15 अल्पसंख्यक वर्ग के जोड़े शामिल रहे।
इस दौरान माननीय विधायक शैलेश कुमार सिंह 'शैलू' द्वारा नवविवाहित जोड़ों को खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद व उपहार दिया गया।विधानसभा तुलसीपुर में विकासखंड परिसर में 77 नवविवाहित जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ,जिसमें कि 33 अल्पसंख्यक वर्ग के जोड़े सम्मिलित रहे। इस अवसर पर माननीय विधायक तुलसीपुर श्री कैलाश नाथ शुक्ला द्वारा नवविवाहित जोड़ों को खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद व उपहार दिया गया।
विधानसभा उतरौला में विकासखंड उतरौला में 113 नवविवाहित जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ जिसमें कि 25 अल्पसंख्यक वर्ग के जोड़े सम्मिलित रहे। माननीय विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा द्वारा नवविवाहित जोड़ों को खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद व उपहार दिया गया।समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह ने बताया
कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज जनपद में कुल 432 से जोड़ों का विवाह व निकाह संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है। जिसके तहत 35 हजार रुपए वधु के बैंक खाते में भेज दिया गया है। 10 हजार रुपए का नवविवाहित जोड़ों को पायल, बिछिया,शादी का सामान प्रदान किया गया।

Comment List