
खड्डा नगर पंचायत में धरना के बाद आमरण अनशन शुरू
मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आमरण अनशन
◆ भाजपा के सरकार में ही भाजपा नेताओं की समस्याओं का निदान नहीं प्रशासन उचित करवाई करने में विफल
शिव शंभू सिंह की रिपोर्ट-
खड्डा,कुशीनगर।
नगर पंचायत खड्डा के आंदोलित सभासदों के नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन आज दूसरे दिन आमरण अनशन में तब्दील हो गया। सभासदों ने प्रशासन को चेताया कि जब तक हमारी मांगे पुरी नहीं हो जाती तब तक हम हिलने वाले नहीं है। आमरण अनशन पर भाजपा के चुने हुए सभासद भगवती शरण पाण्डेय और शासन द्वारा नामित सभासद मधोक गुप्ता बैठे हुए हैं।
शासन की तरफ से अनशनकारियों से वार्ता करने पहुंचे तहसीलदार खड्डा एवं उपतहसिलदार मौके पर पहुँचे लेकिन आंदोलित सभासद दोषी चेयरमैन रुखसाना लारी,उनके पुत्र नासिर लारी व अधिशासी अधिकारी देवेश मिश्रा सहित सभी दोषियों पर कार्यवाही होने तक अड़े रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभासद भगवती पाण्डेय ने कहा कि नगर के लूट में शामिल सभी लोगों पर जबतक कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक हम अपना अनशन नहीं तोड़ेंगे चाहे हमारी जान ही क्यों न चली जाए। कार्यक्रम को सभासद विनोद यादव,संतोष तिवारी व पशुपतिनाथ रौनियार ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अमरचंद मद्धेशिया, कैलाश भारती, संजय गुप्त, अनिल गुप्त, शिवशंकर गुप्ता, पिंटू यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List