मनमानी पर उतारू पुलिस, चार दिन से नहीं लिखी रिपोर्ट

मनमानी पर उतारू पुलिस, चार दिन से नहीं लिखी रिपोर्ट

कानून व्यवस्था दुरस्त होने की बात कर जनता में अपनी छाप बनाने में लगे हुए हैं


माधौगढ़-एक ओर योगी सरकार कानून व्यवस्था दुरस्त होने की बात कर जनता में अपनी छाप बनाने में लगे हुए हैं,वहीं पुलिस की मनमानी की इंतहा देखिए,चार दिन से तहरीर दिए जाने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है। 29 नवंबर को अभिनय पुत्र श्यामदास यागिक निवासी लहरिया पुरवा उरई अपनी बहिन के यहां अतरेंहटी थाना रेंढ़र गया  हुआ था।

 उसी दिन वह गांव में आयोजित भागवत के भंडारे में अपनी बहिन के दिव्यांग (नेत्रहीन) ससुर गोविन्ददास पुत्र गयाराम के साथ जा रहा था। तभी शराब के नशे में धुत आशु पुत्र कन्हई,सोनू पुत्र मंगल सिंह,उमेश सिंह पुत्र जवाहर सिंह अपने अन्य साथियों के साथ रोक कर गाली-गलौज करने लगे,विरोध करने पर मारपीट कर दी और जेब में रखे सात सौ पचास रुपये भी छीन लिए। घटना की लिखित तहरीर थाना रेंढ़र में दी लेकिन रोज कार्यवाही के नाम पर थानाध्यक्ष टरका रहे हैं परंतु चार दिन से रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रहे हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel