जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा की दादी का आकस्मिक निधन

जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा की दादी का आकस्मिक निधन

हमेशा खलती रहेगी दादी की कमी - विनय वर्मा


शिवगढ़,रायबरेली। जिला पंचायत सदस्य एवं एमएलसी प्रतिनिधि विनय वर्मा की 110 वर्षीय दादी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गौरतलब हो कि शिवगढ़ क्षेत्र के चितवनियां गांव के रहने वाले जिला पंचायत सदस्य एवं एमएलसी प्रतिनिधि विनय वर्मा की 110 वर्षीय दादी रामदुलारी का बृहस्पतिवार को अपरान्ह 2 बजे निधन हो गया। जिनके निधन की खबर से समूचे शिवगढ़ क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

शुक्रवार को जिनका अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया। जिनकी अंतिम दर्शन यात्रा में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। शुक्रवार को जिनके घर सारा दिन शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का ताता लगा रहा। रामदुलारी के निधन से उनके बेटे रामलखन वर्मा,नाती विनय वर्मा सहित परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। विनय वर्मा ने बताया कि उनकी दादी की उम्र 110 वर्ष थी जो बिल्कुल स्वास्थ्य थी। बृहस्पतिवार को जिनकी अचानक तबीयत बिगड़ने से उनका निधन हो गया,

जिनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। उन्होंने बताया कि उनकी दादी हमेशा लोगों को अच्छी शिक्षा दिया करती थी। जिनके द्वारा दिए गए संस्कार परिवार के सदस्यों को हमेशा उन्नति की ओर अग्रसर करते रहेंगे। शिवगढ प्रधान पुत्र सुरेंद्र सिंह, सर्वेश वर्मा, शिक्षक सुरेंद्र वर्मा,आसेन्द्र पटेल, विक्कू अवस्थी, सरला वर्मा,आशाराम वर्मा सहित लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतृप्त आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel