विशेष अभियान 27 नवम्बर को

21 नवंबर को मतदाता सूची पुनरीक्षण के विशेष अभियान में 3114 लोगों के नाम जोड़ने हेतु आए आवेदन , 21नवम्बर तक कुल 9853 लोगो के नाम जोड़ने हेतु आये आवेदन

हमीरपुर जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 01 से 20 नवम्बर तक 6739 लोगों के नाम जोड़ने हेतु फार्म 06 एवं 2110 मृतकों/ शिफ्ट लोगों के नाम काटने हेतु फार्म 07 प्राप्त हुए है जिनमें नियमानुसार नाम जोड़ने एवं हटाने की कार्यवाही की गई हैं।इसके अलावा जिलाधिकारी ने बताया कि  21 नवम्बर के विशेष अभियान दिवस में कुल 3114 नाम जोड़ने एवं 748 मृतकों /  शिफ्ट हुए लोगों के नाम काटने की कार्यवाही हेतु फार्म 6 एवं फार्म 7 प्राप्त हुए हैं ।

इस प्रकार अब तक कुल 9853 व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं 2858 मृतकों / शिफ्ट हुए लोगों के नाम काटने की कार्यवाही अब तक हुई हैं।जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने बताया कि जिन व्यक्तियों ने 01 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया है वो अपने मतदेय स्थल / बूथों पर नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों से संपर्क कर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किये जाने एवं मतदाता फोटो पहचान पत्र बनवाने हेतु फार्म-6 के साथ अपना आधार, पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटो, जन्मतिथि प्रमाण पत्र एंव अपने अभिभावक के मतदाता फोटो पहचान पत्र की फोटो प्रति सहित जमा कर सकते है।

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह अपील किया कि आपके घर एवं पास-पड़ोस में जिस किसी का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उनके भी नाम सम्मिलित कराने हेतु अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा 07 नवम्बर, 13 नवम्बर, 21 नवम्बर तथा 27 नवम्बर, 2021 को विशेष अभियान की तिथि नियत की गई है।

उक्त तिथियों में प्रत्येक बूथ पर बीएलओ की उपस्थिति में भी मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, मृतक, शिफ्टेड, डबल नामों को अपमार्जित किये जाने हेतु फार्म-7 तथा पूर्व से दर्ज मतदाता सूची में किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि जैसे- नाम, पिता/पति का नाम, उम्र, लिंग आदि को संशाधित करने हेतु फार्म-8 का प्रयोग किया जा सकता है। हमारे जनपद का ई0पी0 रेशियों तथा जेण्डर रेशियो आयोग की मंशा के अनुरूप नही है, जिसे बढ़ाने हेतु जिलाधिकारी ने विशेष महत्व दिया है।

जिलाधिकारी ने मतदाताओ का आह्वान किया है कि इस अवसर का लाभ उठाकर अपना अथवा अपने परिवार के सदस्यों के नाम मतदाता सूची में अवश्य जांच करले तथा निर्वाचक नामावली की स्वच्छ, शुद्ध व अद्यावधिक बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न Read More बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel