
सदर विधायक के बाँदा कार्यालय में मिलकर मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र सौपा
उल्लेखनीय है कि शहर व जिला बांदा का नाम बदलकर महर्षि वामदेव नगर रखे जाने की मुहिम
स्वतंत्र प्रभात
बाँदा मुख्यमंत्री को संबोधित महर्षि वामदेव नगर एक्शन फोरम के ज्ञापन को सदर विधायक ने प्रबल संस्तुति के साथ अग्रसारित करते हुए मुहिम की सफलता के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया है। उल्लेखनीय है कि शहर व जिला बांदा का नाम बदलकर महर्षि वामदेव नगर रखे जाने की मुहिम
त्रिवेणी फाउंडेशन ट्रस्ट से सम्बद्ध महर्षि वामदेव नगर एक्शन फोरम के द्वारा चलाई जा रही है, जिसे समाज के हर वर्ग का जोरदार समर्थन मिल रहा है। विगत दिवस फोरम के प्रतिनिधि मण्डल ने सदर विधायक प्रकाश चन्द्र द्विवेदी से उनके बांदा कार्यालय में मिलकर उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र सौंपा जिसे सदर विधायक ने
सहर्ष अपनी प्रबल संस्तुति के साथ अग्रसारित कर दिया। इस प्रतिनिधि मण्डल में फोरम के संरक्षक मंडल के सदस्य पुत्तन तिवारी वरिष्ठ सदस्य अशोक कुमार अग्रवाल, संयोजक अनूप सक्सेना,सह संयोजक/मीडिया प्रभारी मयंक शुक्ला,सह संयोजक मुकेश गुप्ता सहित अनेक समर्पित समर्थक सम्मिलित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List