सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील अतर्रा में मण्डलायुक्त दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ

सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील अतर्रा में मण्डलायुक्त दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ

जिलाधिकारी अतर्रा सौरभ शुक्ला, प्रभगीय वनाधिकारी संजय अग्रवाल


स्वतंत्र प्रभात 
 


बाँदा-

जन सुनवाई के समय अपात्र व्यक्ति रामआसरे के द्वारा आयुक्त महोदय से राशन कार्ड बनाने की मांग की गयी तो जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शीघ्र जांच कर अवगत कराया जाए कि ये पात्र हैं कि नही! जिला पूर्ति अधिकारी के द्वारा तत्काल जांच कर बताया गया कि महोदय रामआसरे के पास टैªक्टर है और ये पूर्ण रूप से सम्पन्न हैं तो आयुक्त महोदय द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि रामआसरे के द्वारा जितना राशन फर्जी लिया गया है

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

 उसकी वसूली की जाए। आयुक्त श्री दिनेश कुमार सिंह ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक कार्यालय में बैठकर जनता की समस्यायें सुने और गुणवत्तापरक निस्तारण करें और प्राप्त शिकायतों को एक रजिस्टर में दर्ज कर शिकायत कर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट करें। उन्होंने लेखपालों को निर्देशित किया कि ग्राम सचिवालय में बैठकर जनता की समस्यायें सुने और घर-घर जाकर वरासत सम्बन्धित एवं अन्य समस्यायें सुने और गुणवत्तापरक निस्तारण करें।

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना


 किसी भी व्यक्ति की वरासत पेन्डिग नही होनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि उन पर भी नजर रखी जाए जो अवैध करोबार करते हैं, कच्ची एवं पक्की शराब का विक्रय करते हैं। गुण्डा, माफियाओं की सूूची बनाकर उप जिलाधिकारी को दी जाए जिससे ऐसे अराजक तत्वों पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक लेखपाल को अपने सम्बन्धित ग्राम की जानकारी होनी चाहिए। 

युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा  Read More युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा 


आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वोटर लिस्ट का भी काम निष्पक्ष ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा कि हम सबको अच्छे भाव से गरीबों के लिए कार्य करना चाहिए और जो शासन की योजनायें चल रही हैं उनका लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंचाना चाहिए जिससे वे शासन की योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।
पुलिस  महानिरीक्षक  के0 सत्यनारायणा ने कहा कि आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए हम सभी को सतर्क रहना होगा। गाॅव की विवाद सम्बन्धी सूचनायें प्राप्त कर गाॅव स्तर पर ही सम्बन्धित थानाध्यक्षों के द्वारा निस्तारित कराया जायेगा।

 जो कच्ची पक्की शराब सरकारी ठेकेदार के द्वारा फुटकर रूप में यदि कोई बेचता पाया जाए तो उसके ऊपर शीघ्र कानूनी कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ गाॅवों में अराजक तत्वों के द्वारा अवैध तमन्चे रखे जाते हैं। ऐसे व्यक्तियों की सूचना पाये जाने पर उनके खिलाफ तत्काल कार्यवाही कार्यवाही की जाए।

जिलाधिकारी  अनुराग पटेल ने मण्डलायुक्त को आश्वत करते हुए कहा कि महोदय आपके द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का भली-भांति एवं गुणवत्तापरक अनुपालन कराया जायेगा। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जैसा आयुक्त महोदय द्वारा कहा गया कि 10ः00 से 12ः00 बजे तक कार्यालय में बैठकर जन समस्याओं को सुना जाए एवं सूचीबद्ध कर गुणवत्तापरक निस्तारण भी करना सुनिश्चित किया जाए। 


तहसील समाधान दिवस में कुल 70 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें राजस्व की 27, पुलिस की 05, विकास की 13, समाज कल्याण 01 एवं अन्य की 24 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 07 सन्दर्भों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को गुणवत्तायुक्त सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित अधिशाषी अभियंताओं से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये गये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील अतर्रा में उपस्थित  अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 विजय कुमार तिवारी, उप जिलाधिकारी अतर्रा सौरभ शुक्ला, प्रभगीय वनाधिकारी संजय अग्रवाल सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel