कृषि अधिकारी ने छापेमारी कर संदिग्ध खादों का लिया नमूना खाद व्यापारियों में मची हड़कंप
On
अवधेश प्रजापति पिपरा बाजार,कुशीनगर। खेती की के दुश्मन बने नकली खाद एवं रसायन विक्रेताओं के खिलाफ विभाग का छापेमारी अभियान जारी है। रविवार को अवकाश के दिन भी जिला कृषि अधिकारी प्यारे लाल ने दलबल के साथ पिपरा व पकडियार चौराहे के खाद व बीज की दुकानों में छापा मारकर संदिग्ध खाद व कीटनाशक के
अवधेश प्रजापति
पिपरा बाजार,कुशीनगर।
खेती की के दुश्मन बने नकली खाद एवं रसायन विक्रेताओं के खिलाफ विभाग का छापेमारी अभियान जारी है। रविवार को अवकाश के दिन भी जिला कृषि अधिकारी प्यारे लाल ने दलबल के साथ पिपरा व पकडियार चौराहे के खाद व बीज की दुकानों में छापा मारकर संदिग्ध खाद व कीटनाशक के नमूने भरे। वही छापेमारी के बाद बाजार में खलबली मच गई है। कुछ ऐसे भी दुकानदार थे जो दुकान बंद कर भाग निकले।
बता दें कि शासन ने बाजारों में बिकने वाले नकली खाद व कीटनाशक पर पूर्णत: लगाम लगाने की दिशा में कठोर कदम बढ़ा दिया है। इसको लेकर जनपद में पिछले कई दिनों से औचक छापेमारी कर खाद व रसायन के नमूने भरे जा रहे हैं। लगातार कार्रवाई के बाद बाजार से वैसे भी नकली खाद व रसायन दुकानदार हटा चुके हैं।
जिला कृषि अधिकारी अपने टीम के साथ सबसे पहले नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार के कुछ खाद बीज के दुकानों पर पहुंचे। यहां सुपर खाद की जांच पड़ताल की गई, यहां से बीज के नमूने लिए गए। इसके बाद पकडियार सहित अन्य चौराहे के दुकानों पर छापेमारी हुई।जहां से छह लोगो का खाद व बीज के नमूने भरे गए। उन्होंने कहा कि परीक्षण के लिए इसे लैब में भेजा जाएगा।इसके बाद संबंधित दुकानदार पर कार्रवाई तय होगी।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही छापेमारी की जा रही है। बाजार में किसी भी सूरत में नकली खाद व रसायन पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई होगी।
कृषि अधिकारी ने कहा कि जिले में जगह जगह से नकली खाद बेचने वालों की शिकायतें आ रही है जल्द ही छापेमारी की कार्यवाही की जाएगी चाहे वह कितना भी प्रभावशाली हो किसानों के साथ धोखाधड़ी का धंधा करने वाला कभी बक्सा नही जाएगा।
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने राहगीरों को बाटा मास्क साबुन सैनिटाइजर
अवधेश प्रजापति
पिपरा बाजार,कुशीनगर।
विशुनपुरा ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न गांवो मे सेवा ही संगठन मुहिम के तहत रविवार को भाजपा पिपरा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार के नेतृत्व में कोरोना महामारी से बचाव के लिए राहगीरों के बीच मास्क, साबुन व सैनिटाइजर वितरण किया। इस दौरान बिना मास्क पहने आने-जाने वाले राहगीरों को मास्क, साबुन व सैनिटाइजर का वितरण करते हुए कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।
पिपरा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार के नेतृत्व मे गोईती,पखनहा,बलकुडिया,पिपरा बाजार,रोआरी,पटेरा,बडहरा,मिठहा,भुजौली,नरचोचवा गांव के लोगो के बीच साबुन,
सैनिट्राइजर व मास्क वितरण करते हुए कहा कि मास्क व सैनिटाइजर वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण से बचाव में सबसे प्रमुख है।
इस दौरान लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए भी प्रेरित भी किया गया।
मौके पर महेश रौनियार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के सफलतापूर्वक सात वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भाजपा कार्यकर्ता सेवा कार्यों में पूरी तत्परता से लगे हुए हैं। इस मुहिम के तहत कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क व सैनिटाइजर वितरण, रक्तदान व जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। मौके पर वरुण राय,अनिल राय, लल्लन जायसवाल,
रितिक सिंह,नित्यानंद पांडेय,आशीष तिवारी,अशोक
कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
पुल से टकराई कार पांच की दर्दनाक मौत
कार टक्कर इतनी तेज थी कि पुल पर कार लटक गई
कुशीनगर, उप्र।
नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग पर शनिवार की रात करीब 9.30 बजे एक कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा कर पलट गई।
इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल है। घायल को निकट के कोटवा अस्पताल भेजा गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिसकी ले जाते समय रास्ते मे मौत हो जाने की खबर मिल रही है।
पुलिस के मुताबिक नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग पर खैरटिया के समीप शनिवार की रात में एक तेज रफ्तार कार अचानक टकरा गई लेकि इंजन
चालू रहने के कारण इंजन से निकल रही धुवा को देखकर इंजन को बंद करने की कोशिश में जुटे रहे।
कार में फसे मृतक सवार जब तक पुलिस व स्थानीय लोग पहुंचे तो उसमें सवार चार लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने सभी फंसे शवों को बाहर निकलवाया। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल मिला, जिसे निकट के कोटवा अस्पताल भेजा गया। होश न आने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया।
मृतकों की हुई शिनाख्त नेबुआ नौरंगिया के एसओ मिथिलेश राय ने कार में मिले कागजात के जरिए पता किया तो कार डुमरी पकवा इनार की निकली। इस आधार पर कार सवार लोगों की पहचान हुई।
कार में कुल पांच लोग सवार थे इनमें कसया थाना क्षेत्र के डुमरी पकवा इनार निवासी उदित राव (26), इसी गांव के सोनू गुप्ता (25) व हाटा कोतवाली क्षेत्र के बदुरही निवासी नन्हें दीक्षित (27) के रूप में हुई है। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई. वहीं घायल व्यक्ति सनेही यादव खभराभार, थाना कप्तानगंज का रहने वाला है।
Tags:
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
13 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
15 Dec 2025 22:00:19
Gold Silver Price: सोने–चांदी के दामों में आज 15 दिसंबर 2025, यानी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मामूली गिरावट...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List