नाली निर्माण में बरती गई लापरवाही को लेकर फरियादी महिला ने लगाई एसडीएम से न्याय की गुहार ।

नाली निर्माण में बरती गई लापरवाही को लेकर फरियादी महिला ने लगाई एसडीएम से न्याय की गुहार ।

नाली निर्माण में बरती गई लापरवाही को लेकर फरियादी महिला ने लगाई एसडीएम से न्याय की गुहार । ए •के• फारूखी ( रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । विकास खंड औराई की ग्राम पंचायत सम्हई भटानी निवासिनी प्रार्थिनी श्यामा देवी पत्नी बसंतलाल ने ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त पत्रक उप जिलाधिकारी को भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

नाली निर्माण में बरती गई लापरवाही को लेकर फरियादी महिला ने लगाई एसडीएम से न्याय की गुहार ।

ए •के•  फारूखी ( रिपोर्टर )

ज्ञानपुर,भदोही ।

विकास खंड औराई की ग्राम पंचायत सम्हई भटानी निवासिनी प्रार्थिनी श्यामा देवी पत्नी बसंतलाल ने ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त पत्रक उप जिलाधिकारी को भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

फरियादी महिला ने पत्रक के माध्यम से ग्राम प्रधान पर नाली निर्माण में धांधली कर अपने दरवाजे पर खुला गढ़्ढा छोड़ने का आरोप लगाया है।कहा है कि नाली का गढ़्ढ़ा खुला हुआ छोड़ देने के चलते परिवारजनों को तमाम मुश्किलों का जहां सामना करना पड़ रहा है, वहीं गंदा पानी एकत्र होने से कई गम्भीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

पत्रकारों के ज्ञापन का विधायकों ने लिया संज्ञान मुख्यमंत्री को लिखा खत Read More पत्रकारों के ज्ञापन का विधायकों ने लिया संज्ञान मुख्यमंत्री को लिखा खत

जिसके चलते नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। नाली निर्माण आगे और पीछे पूर्ण हो चुका है, लेकिन मेरे दरवाजे पर गढ़्ढा बनाकर प्रधान द्वारा छोड़ दिया गया है।जिससे पूरे गांव का पानी हमारे घर पर आकर जमा होता है।क्योंकि पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई है।

गोरखपुर के युवक की हैदराबाद में दर्दनाक हादसा: मजदूरी के दौरान सातवीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत, दो दिन बाद गांव पहुंचा शव Read More गोरखपुर के युवक की हैदराबाद में दर्दनाक हादसा: मजदूरी के दौरान सातवीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत, दो दिन बाद गांव पहुंचा शव

यहां आवास के पास गंदे पानी के जमा होने से लोगों का चलाना तो मुश्किल है हीं साथ ही संक्रामक रोगों के फैलने की संभावना भी बनी हुई है। नाली निर्माण के लिए कई बार प्रयास किया गया, लेकिन सफल नहीं हो पाया। इसी मुद्दे को लेकर अभी कुछ दिन पहले पंचायत के मुखिया द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए पंचायत बैठाई गई थी।

भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका। Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।

लेकिन पंचायत द्वारा भी इसका समाधान निकलता प्रतीत नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण श्याम जी, लालचंद बिंद, जयप्रकाश, संजय बिन्द, गुलाब ,महेंद्र ,अरविंद , हुबलाल, गुनिराज, राज कुमार बिंद, श्यामधर, सूर्यबली, महेंद्र कुमार, शशिकला आदि ग्रामीणों ने बताया कि

निर्माण में चाहे जिस प्रकार की बाधा हो लेकिन हमलोगों का जीवन तो नारकीय हो गया है। गांव का गंदा पानी बह कर यहीं आता है और उसकी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से यहीं पर जमा हो जाता है।प्रार्थिनी ने उपजिलाधिकारी से शीग्घ्र अतिशीघ्र न्याय दिलाने की गुहार लगायी है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel