कैबिनेट मंत्री का व्यापारियों ने किया स्वागत

 कैबिनेट मंत्री का व्यापारियों ने किया स्वागत

स्वतंत्र प्रभात नैनी भीरपुर । राहुल की रिपोर्ट। प्रदेश के नागरिक उड्डयन स्टांप शुल्क पंजीयन अल्पसंख्यक कल्याण के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का भाजपा भडेवरा मंडल के विभिन्न गांवो व बाजारों में कार्यकर्ताओं समेत व्यापारियों की ओर से फूल मालाओं सहित गर्मजोशी नारों के बीच अभूतपूर्व भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया

‌स्वतंत्र प्रभात 
‌नैनी भीरपुर । राहुल की रिपोर्ट।
‌प्रदेश के नागरिक
‌उड्डयन स्टांप शुल्क पंजीयन अल्पसंख्यक कल्याण के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का भाजपा भडेवरा मंडल के विभिन्न गांवो व बाजारों में कार्यकर्ताओं समेत व्यापारियों की ओर से फूल मालाओं सहित गर्मजोशी नारों के बीच अभूतपूर्व भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया ।इसके पूर्व भाजपा के वरिष्ठ नेता खाई गांव निवासी विष्णु शुक्ला की अगुवाई में भीरपुर बाजार से सैकड़ों मोटरसाइकिल से जुलूस भी निकाला गया।
वहीं क्षेत्र के खाँई गांव में अजीत शर्मा के आवास पर स्वागत व अभिनंदन उनका किया गया । वहीं हनुमान पुर स्थित अमर शहीद गिरीश कुमार शुक्ला स्मारक गुरुकुलम पब्लिक स्कूल में आयोजित स्वागत समारोह में उन्होंने कहा कि राजनीति में एक नेता की तरह नहीं एक बेटा की तरह रहता हूं।  बेटे व भाई तथा परिवार के सदस्य के रूप में कार्य करता हूं ।  और लोगों की समस्याओं को सुनेंगे । और निराकरण करेंगे।  व्यापारियों का बेटा नेता है।
व्यापारियों का कोई भी उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं होगा . उन्होंने कहा कि नंदी सब के नेता हैं।  उन्होंने प्रदेश के मुखिया योगी को कर्मयोगी भी बताया । इसी प्रकार डाभी गांव में शिक्षक रामेश्वर मिश्र  व डॉअजय मिश्रा के आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया।  इसी क्रम मे भडेवरा बाजार में फूल चंद केसरवानी व उमाकांत पांडेय के आवास पर उनका स्वागत व अभिनंदन फूल मालाओं से किया गया । भाजपा मंडल के मंडल अध्यक्ष प्रदीप पांडेय व महामंत्री राम मनोहर मिश्र तथा  भडेवरा गांव के प्रधान पति प्रभाकांत  मिश्रा की ओर से चौकी प्रभारी भुण्डा की शिकायत की गई।  मंत्री ने चौकी प्रभारी को सामने बुलाकर हिदायत दी ।
कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  स्वागत समारोह का संचालन भाजपा मंडल के महामंत्री राम मनोहर मिश्र ने किया।  इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप पांडेय डॉ  अजय मिश्रा विष्णु शुक्ला राजा तिवारी अंकित शर्मा विजय शंकर  तिवारी पीयूष रंजन निषाद नंदलाल द्विवेदी राजकुमार द्विवेदी रविशंकर तिवारी राजेश पांडेय प्रभा कांत मिश्र नागेंद्र शुक्ला विनोद कुमार द्विवेदी शुभम तिवारी  शिशिन सिंह  अवनीश मिश्रा राजेश कुमार पांडेय प्रकाश नारायण द्विवेदी प्रमोद दुबे लाल चंद केसरवानी माता प्रसाद केसरवानी सुरेश सिंह उमाकांत केसरवानी उमाकांत पांडेय कल्लू सोनकर बीडी द्विवेदी रविशंकर तिवारी आदि भाजपाई कार्यकर्ता लोग शामिल रहे।

‌ सामाजिक सेवा संस्थान ने कंबल वितरण किया

‌नैनी, प्रयागराज । राहुल की रिपोर्ट।
‌नैनी सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल  सौजन्य से रविवार को अरैल स्थित वेणी माधव मंदिर पर गरीब एवं असहायों को कम्बल वितरण किया गया। संस्थाध्यक्ष संतोष तिवारी  एवं कार्यक्रम अधिकारी निखिलेश पांडेय ने मुख्य अतिथियों डां संगम विश्वकर्मा,राजकुमार विश्वकर्मा,डां ए. के.चौबे, सिद्धार्थ पाण्डेय,अनिल कुमार विश्वकर्मा,दया शंकर पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय  का माल्यार्पण कर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगो मे कुंवर जी तिवारी,सुनील मिश्रा, महेश प्रसाद केसरवानी,सुनील कुशवाहा, आशीष कुमार पाण्डेय,डां प्रमोद मिश्रा,रोहित तिवारी, नागेश नारायण मिश्रा,देव दीप मालवीय,दामोदर प्रसाद तिवारी,पप्पू पुजारी, बृजेन्द्र नारायण शर्मा, गोविंद सिंह आदि उपस्थित रहे।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel